Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद
Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल। देश में गणपति भगवान के मंदिर तो आपने कई देखे होंगे लेकिन दस भुजाओं वाले महागणपति देश में सिर्फ दो ही जगह विराजमान हैं। देश में महागणपति के दो ही मंदिर है। एक महाराष्ट्र में पुणे के पास सतारा में और दूसरा भोपाल में जहां आप भगवान गणेश को महागणपति के रूप में देख सकते हैं। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास स्थापित महागणपति का मंदिर की मूर्ति राजस्थान के कलाकारों ने जयपुर में बनाई और भोपाल में स्थापित किया।
10 भुजाओं वाले हैं महागणपति
बता दें कि भगवान गणेश यहां दस भुजाओं के साथ विराजमान हैं। इस मूर्ति को लगभग चार दशक हो चुके हैं और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। इस मंदिर का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि जो लोग महागणपति के दर्शन करने महाराष्ट्र नहीं जा पाते वे भोपाल के इस मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। पंडित बृजेश तिवारी बताते हैं कि यहां पर पहले गणेश जी की छोटी मूर्ति थी लेकिन गर्भ गृह बड़ा था तो शास्त्रों का अध्ययन किया गया। पता चला कि महागणपति की मूर्ति को स्थापित किया जा सकता है। इसके बाद जयपुर से मूर्ति बनवाई गई।
दसों भुजाओं में है कोई ना कोई वस्तु
इस मूर्ति की खासियत ये है कि दस भुजाओं में अलग-अलग भुजाओं में कोई न कोई वस्तु रखे हुए हैं। पंडित जी कहते हैं कि गन्ने के रस का समुद्र है और उसमें एक टापू है, जिसमें पारिजात का वृक्ष है उसी में महागणपति भगवान विराजमान हैं। जानकारी के मुताबिक पहला मंदिर महाराजा पेशवा ने शताब्दी पूर्व बनवाया था। यहां अभी भोपाल में जो बनाया गया इसे भी चालीस साल के करीब हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Rajgarh News: राजगढ़ में घास काटने की बात को लेकर चली गोलियां, महिला की मौत दो बेटे घायल
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस