Israel Hamas War Anniversary: इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 17000 हमास आतंकी मारे गए, 728 इजरायली सैनिकों की भी हुई मृत्यु
Israel Hamas War Anniversary: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज पूरा एक वर्ष बीत चुका है। गत वर्ष 7 अक्टूबर 2023 को ही हमास ने इजरायल में बड़े हमले को अंजाम देते हुए सैकड़ों इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों को बंदी बनाकर गाजा ले गए थे। इस हमले के तुरंत बाद इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हमास के अड्डों पर हमले शुरू कर दिए थे।
इजरायल ने मार गिराए 17000 से अधिक लड़ाके
तब से आज तक दुनिया इस जंग में बहुत कुछ देख चुकी है। हमास के साथ छेड़े गए इस युद्ध की पहली वर्षगांठ (Israel Hamas War Anniversary) पर आज इजरायल ने अपनी ओर से किए गए हमले तथा उनमें दागे गए रॉकेटों की जानकारी दी है। इजरायली अधिकारियों द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार अभी आईडीएफ ने हमास सहित अन्य सहयोगी गुटों के 17,000 लड़ाकों को मार गिराया है। इनमें टॉप लेवल के सैकड़ों कमांडर और बड़े नेता भी शामिल हैं। अकेले एक हजार से ज्यादा हमास लड़ाकों को युद्ध के पहले दिन 7 अक्टूबर को ही मार गिराया गया था।
इजरायल ने किया 50 हजार से अधिक ठिकानों पर हमला
आईडीएफ के दिए आंकड़ों के अनुसार हमास के 40 हजार से अधिक और हिजबुल्लाह के 11 हजार से अधिक ठिकानों पर भी इजरायली आर्मी द्वारा हमला किया गया है। इन हमलों में मिसाइलें, फाइटर जेट्स और दूसरे हथियारों का प्रयोग किया गया है। यदि इजरायल पर किए गए हमलों को देखें तो पिछले एक वर्ष में इजरायल पर 26 हजार से ज्यादा म मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन से दागे जा चुके हैं जिन्हें देश की सुरक्षा कवच ने विफल किया है।
इजरायल ने भी खोए 728 सैनिक
डेटा में कहा गया है कि पिछले एक वर्ष (Israel Hamas War Anniversary) में इजरायल के 728 सैनिकों की मृत्यु हुई है जबकि 4,576 घायल हो गए हैं। इनमें भी आधे से अधिक 7 अक्टूबर को हुए जमीनी हमले में मारे गए या घायल हुए थे। मृत और घायल लोगों में सैनिक, रिजर्व सैनिक और स्थानीय सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। अभी माना जा रहा है कि यह युद्ध और भी अधिक लंबा खींच सकता है। वैश्विक मामलों से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार इस युद्ध में जरा सी लापरवाही तीसरे विश्व युद्ध का भी कारण बन सकती है। अभी भी सैकड़ों इजरायली नागरिक हमास की कैद में हैं।
41,000 फिलिस्तीनियों की भी हुई मौत
वहीं दूसरी ओर गाजा से स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा कि इजरायली हमलों में अब तक करीब 41 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं। यानि जितने लड़ाकों को मारने का दावा किया गया है, उससे कई गुणा अधिक सिविलियन्स की मौत हुई है। गाजा, तुर्की, लेबनान सहित अन्य मुस्लिम देशों ने इसके लिए इजरायल की निंदा भी की है। कुल मिलाकर अब तक इस लड़ाई में दोनों पक्षों के लगभग 60,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 7 अक्टूबर को मारे गए 1200 इजरायली नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि इजरायल ने इस लड़ाई को अंतिम अंजाम तक ले जाने का प्रण दोहराया है।
यह भी पढ़ें: