MP Alok Sharma: भाजपा सांसद को कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन तो सबके सामने लगा दिया जीतू पटवारी को फोन, कह दी ऐसी बात
MP Alok Sharma: भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस लगातार राज्य की भाजपा सरकार पर आक्रामक रवैया अपना रही है। इसी क्रम में सोमवार सुबह भोपाल सांसद और भाजपा नेता आलोक शर्मा के आवास पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना समेत कई अन्य नेता ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में कांग्रेस के नेताओं ने बच्चियों के खिलाफ हो रहे हैं अपराध को लेकर शिकायत की। इस बात का पलटवार करते हुए सांसद आलोक शर्मा ने तुरंत कांग्रेस प्रदेश जीतू पटवारी को फोन कर फटकार लगा दी।
पटवारी को आलोक शर्मा ने लगा दिया फोन
जब कांग्रेस के नेता महिला अपराधों के खिलाफ भोपाल सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंप रहे थे उसी समय आलोक शर्मा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से फोन पर बातचीत की। पटवारी से शर्मा (MP Alok Sharma) ने यह कह दिया कि कांग्रेस के जो नेता महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं उन पर पार्टी को कार्यवाही करनी चाहिए ना की बच्चियों के मामले में राजनीति।
पीसी शर्मा बोले - हम कांग्रेस के विधायकों को भी देंगे ज्ञापन
भाजपा सांसद आलोक शर्मा की इस बात पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ज्ञापन सिर्फ भाजपा के नेताओं को नहीं दिया जा रहा है बल्कि हम कांग्रेस पार्टी के विधायकों को भी महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए ज्ञापन देने जा रहे हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा की इस मोहन यादव सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़े हैं जिस पर किसी का भी ध्यान नहीं है।
यह भी पढ़ें: