MP By Election: बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट, नाम ने सभी को चौंकाया

MP By Election: भोपाल। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आज शनिवार को विजयपुर और बुधनी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। विजयपुर सीट के लिए रामनिवास रावत को चुना गया तो वहीं, बुधनी सीट के...
mp by election  बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट  नाम ने सभी को चौंकाया

MP By Election: भोपाल। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आज शनिवार को विजयपुर और बुधनी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। विजयपुर सीट के लिए रामनिवास रावत को चुना गया तो वहीं, बुधनी सीट के लिए रमाकांत भार्गव को टिकट दिया गया।

रावत का ऐसा है चुनावी मामला

रामनिवास रावत विजयपुर से साल 2023 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़कर जीते थे। इसके बाद साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी मं आ गए थे। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी वजह से यहां उपचुनाव की नौबत आई।

बुधनी से यह है पूरा मामला

बुधनी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक के तौर पर चुने गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद वे केंद्र में कृषि मंत्री बनाए गए और यह सीट एक बार फिर से खाली हो गई। अब बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को चुना कैंडीडेट चुना गया है। वे विदिशा सीट से सांसद रह चुके हैं और चौहान के काफी खास माने जाते हैं।

कामांकन का काम हुआ शुरू

दोनों ही विधानसभा उपचुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुक्रवार से ही स्टार्ट हो गया है। नामांकन पत्र जमा करने के दूसरे दिन भी आज कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। इन दोनों क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

MP High Court Decision: नाबालिग बहन से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जिला कोर्ट की फांसी की सजा को हाईकोर्ट ने पलटा, एक आरोपी दोषमुक्त, दूसरे को सुनाई 25 साल की सजा

Tags :

.