MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां

MP Khad News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने अभियान चलाकर उर्वरक का अवैध भंडारण और विनिर्माण करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की है। कृषि विभाग के इस...
mp khad news  पूरे mp में खाद की मारामारी  देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां

MP Khad News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने अभियान चलाकर उर्वरक का अवैध भंडारण और विनिर्माण करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की है। कृषि विभाग के इस अभियान के दौरान टीम को कई जगहों पर अनियमितताएं भी मिलीं तो कई जगहों पर खाद के खाली और भरे बैग भी मिले हैं जिन्हें टीम ने सील कर दिया है।

कृषि विभाग और विकास खंड की संयुक्त टीम ने मारा छापा

आधिकारिक जानकारी के अनसुार कृषि विभाग की जिला टीम और विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ग्राम जामगोद के एचपी पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक टीन शेड गोदाम में छापा मारा। इस दौरान मौके पर उर्वरक का अवैध भंडारण (MP Khad News) और विनिर्माण करते मिलने पर मेसर्स सदाशिव फर्टिलाइजर के प्रबंधक मोहित पिता रविन्द्र चौधरी पर थाना बैंक नोट प्रेस देवास में प्रकरण दर्ज कराया।

छापे के दौरान कई अनियमितताएं भी आईं सामने

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गोदाम में सदाशिव फर्टिलाइजर प्रा. लि. पानसेमल जिला बड़वानी का नर्मदा सुपर- 360 पावडर और दानेदार के लगभग 1000 खाली बैग, एनपीके 12.32.06 मिश्रित उर्वरक के 500 खाली बैग, पोटाश (पीडीएम-14.5) के 2000 खाली बैग, पीएसबी (डीएपी) के 100 खाली बैग मिले।

MP Khad News

1500 बोरियों में भरी हुई थी खाद, गोदाम किया सील

इसी तरह सफेद रंग की 1500 बोरियों के साथ ही कामधेनू पोटाश (पीडीएम) 14.5 प्रतिशत सुमन ऑर्गेनिक एण्ड फर्टिलाइजर प्रालि नदी रोड, पानसेमल के लगभग 100 भरे बैग के साथ ही सफेद रंग की कत्थई रंग के दानेदार पदार्थ से भरी थैलियां, एक बैलेंस मशीन, एक बैग सीलिंग मशीन, 90 धागे के गटठे पाए गए।मौके पर सुप्रीम नर्मदा पीएसबी की लगभग 180 भरी बोरियां भी पाई गई, जिसमें कूट रचित तरीके से डीएपी अंकित था, जो कि एक आयशर गाड़ी में रखा गया था। विभाग ने उक्त गोदाम (MP Khad News) को कब्जे में लेकर सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह सहित 91 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस ने बताई यह वजह

MP Secretariat: राजेश गुप्ता बने राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के नए अध्यक्ष, सीएम सचिवालय सहित कई जिलों में दे चुके हैं सेवाएं

Tags :

.