Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!
Burhanpur Crime News: बुरहानपुर। जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के खामनी गांव से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, खामनी गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने 65 वर्षीय पिता दिगंबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग पिता को गहरी चोट लगी। अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शाहपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
रिश्ते हुए तार-तार
कहते हैं कि बेटा अपने पिता की परछाई होता है। एक पिता द्वारा अपने बच्चों का लालन-पालन करना और उन्हें पालन-पोषण करना शायद सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। एक बच्चे को बड़ा करना दुनिया का सबसे कठिन काम होता है। बच्चे जिस पिता के कंधे पर कूदकर बड़े होते हैं। वही बच्चे बड़े होकर अपने पेरेंट्स को काफी चोट पहुंचाएंगे किसी ने सोचा भी नहीं था। पिता के लिए उसकी औलाद ही सबसे बड़ी होती है लेकिन यहां तो कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता पर हमला करते हुए इस बेटे ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि यह वही पिता है, जिसने उसकी हर इच्छा को पूरा किया।
शराब पीकर किया हमला
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी शराब पीकर घर आया था। वह अपने छोटे बच्चों से मारपीट कर रहा था। जब उसके पिता ने उसे रोका तो आरोपी ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला किया। इससे बुजुर्ग को गंभीर चोट आईं। जब परिजन बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा रहे थे, उस समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: Katni Viral Video: लाल बत्ती वाहन पर केक काटकर किया हवाई फायर, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: Wife Killed Husband: पत्नी को प्रेमी से मिलने टोकता था पति तो पत्थर बांधकर पति को कुएं में फेंका