MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर
MP Aaj Ka Mausam: भोपाल। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश को शीत लहर की चपेट में ला दिया है। ठंडी सर्द हवाओं के चलते मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले तीन से चार दिन और इसी तरह की कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेन्द्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ था जिसके चलते प्रदेश में बादल छाए थे, इस वजह से ठंड का प्रभाव नहीं हो रहा था। परंतु अब सिस्टम के बदलने से तापमान में गिरावट आने लगी है और पारा न्यूनतम तापमान शून्य की ओर दौड़ पड़ा है।
तीन साल में सबसे कम तापमान पर पहुंचा पारा
पचमढ़ी में न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। पचमढ़ी में दिसंबर में यह तीन साल बाद सबसे कम तापमान है। इससे पहले 20 दिसंबर 2021 को तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया था। इंदौर में भी सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहने के बाद मंगलवार रात को 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम था। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर तथा अन्य 20 जिलों में भी शीतलहर (MP Aaj Ka Mausam) का असर देखा गया है।
पहाड़ों में बर्फबारी से बदला मौसम
इस बीच, शीतलहर के चलते भोपाल और इंदौर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। एमपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से लगेंगी। मौसम केंद्र के अनुसार, अभी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। अगले 4 दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (MP Aaj Ka Mausam) के अनुसार अभी कई जगह पाला पड़ेगा। इससे फल-सब्जियों के पौधों के तने सूखने लगते हैं। यदि अगले 5 दिन और लगातार ऐसी ही ठंड पड़ी तो सब्जी की फसलों को 25 फीसदी तक नुकसान हो सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप अभी और अधिक बढ़ने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mausam: एमपी में सर्द हवाओं का कहर, पचमढ़ी में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट