मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारती एयरटेल ने एलन मस्क की स्पेस-X से मिलाया हाथ, अब मिलेगा सुपर-फास्ट इंटरनेट

Airtel-Starlink Deal: एलन मस्क की कंपनी SpaceX की भारत में एंट्री हो गई है। भारत में स्टारलिंक की हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एयरटेल और स्पेसएक्स (SpaceX) के बीच साझेदारी (Airtel-Starlink Deal) हो गई है। एयरटेल ने...
08:33 PM Mar 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Airtel-Starlink Deal: एलन मस्क की कंपनी SpaceX की भारत में एंट्री हो गई है। भारत में स्टारलिंक की हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एयरटेल और स्पेसएक्स (SpaceX) के बीच साझेदारी (Airtel-Starlink Deal) हो गई है। एयरटेल ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस एग्रीमेंट की जानकारी दी। इस समझौते के तहत SpaceX का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में लॉन्च होगा।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन का बयान आया सामने

यरटेल और स्पेसएक्स (SpaceX) के बीच साझेदारी के बाद भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि ''भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' दोनों कंपनियां ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के समुदायों तक विश्वसनीय इंटरनेट पहुंच लाने के लिए मिलकर काम करेंगी।

देश में इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी

यह समझौता एयरटेल और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाएगा कि स्टारलिंक एयरटेल की पेशकश को किस तरह पूरक बनाने के साथ विस्तारित कर सकती है। पहले से ही सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए यूटेलसैट वनवेब के साथ साझेदारी कर रही है और पोर्टफोलियो में स्टारलिंक को शामिल करने से इसका कवरेज उन क्षेत्रों तक और बढ़ जाएगा, जहां इंटरनेट की पहुंच बहुत कम या नहीं है।

क्या है स्पेसएक्स?

बता दें कि स्पेसएक्स पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी वाला इंटरनेट प्रदान करता है। पृथ्वी की निचली कक्षा का उपयोग करने वाले दुनिया के पहले और सबसे बड़े उपग्रह समूह के रूप में, स्टारलिंक स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल और अन्य का समर्थन करने में सक्षम ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है। कनेक्टिविटी बढ़ाने के अलावा, साझेदारी यह पता लगाएगी कि कैसे स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को बेहतर बना सकती है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
Airtel Starlink partnershipBharti Airtel SpaceX dealElon Musk Starlink Indiasatellite broadband IndiaSpaceX India satellite internetSpaceX security clearance IndiaStarlink internet services India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article