Bank Holidays September: सितंबर में 15 दिन बंद बैंक!, एक क्लिक पर जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक..

Bank Holidays September: बैंकिंग सेक्टर से आम इंसान हो या फिर व्यापारी सभी को काम पड़ता रहता है। रुपए के लेन-देन के अलावा भी रोजाना बैंक (Bank Holidays September) में लोग अपने-अपने कार्य के लिए जाते हैं। लेकिन जब आप...
bank holidays september  सितंबर में 15 दिन बंद बैंक   एक क्लिक पर जानें कब कब बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays September: बैंकिंग सेक्टर से आम इंसान हो या फिर व्यापारी सभी को काम पड़ता रहता है। रुपए के लेन-देन के अलावा भी रोजाना बैंक (Bank Holidays September) में लोग अपने-अपने कार्य के लिए जाते हैं। लेकिन जब आप बैंक जाए और वहां जाकर आपको बैंक की छुट्टी का पता लगता है तो आपको गुस्सा आता होगा। लेकिन सितंबर महीने में आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए आपको हम अभी बता देते हैं अगले महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

सितंबर महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक..

आरबीआई की तरफ से सितंबर 2024 के महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देती है। अगर बात करें सितंबर महीने की तो इसमें कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। ऐसे में अगर आप सितंबर महीने में बैंक से जुड़े किसी कार्य को लेकर प्लान बना रहे है तो पहले एक बार छुट्टियों का ये कैलेंडर चेक अवश्य कर लेवें...

सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टी:

1 सितंबर: रविवार का अवकाश
4 सितंबर: गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर: गणेश चतुर्थी पर कई राज्यों में अवकाश
8 सितंबर: रविवार का अवकाश
14 सितंबर: दूसरे शनिवार का अवकाश
15 सितंबर: रविवार का अवकाश
16 सितंबर: बारावफात पर कई राज्यों में अवकाश
17 सितंबर: गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर: गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर: रविवार का अवकाश
21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर: चौथे शनिवार पर सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
29 सितंबर: को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

Tags :

.