Coconut Vendor Advt: नारियल बेचने वाले ने लगाया गजब दिमाग, जेप्टो-ब्लिंकिट को दे दी चुनौती
Coconut Vendor Advt: आधुनिक तकनीक के इस युग में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है फिर चाहे कुछ शॉपिंग करनी हो या फिर कोई बड़ा कॉन्ट्रेक्टर ढूंढना हो। आज के इस ऑनलाइन जमाने में लोकल वेंडर्स और सड़क किनारे सामान बेचने वाले लोगों को अपनी रोजी-रोटी के जबरदस्त संघर्ष करना पड़ रहा है। इस माथाफोड़ी के बीच बेंगलुरू में सड़क किनारे नारियल बेचने वाले एक वेंडर ने सामान बेचने के लिए जबरदस्त विज्ञापन बनाया है।
सड़क किनारे बेचने वाले ने ज़ेप्टो, ब्लिंकिट को चुनौती दी
इस नारियल बेचने वाले ने अपने लिए एक खास विज्ञापन डिजाईन करवाया है जिसमें कॉमर्स दिग्गज ज़ेप्टो, ब्लिंकिट और बिगबास्केट को चुनौती देते हुए नारियल बेचने के लिए नई स्ट्रेटेजी बनाई है। इस विज्ञापन (Coconut Vendor Advt) में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो, ब्लिंकिट, बिगबास्केट और स्थानीय दुकान पर उपलब्ध नारियल की कीमतों का विवरण दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 7 नवंबर, 2024 को एक यूजर @peakbengaluru ने एक पोस्ट शेयर की थी। इसका शीर्षक उन्होंने लिखा, “क्या क्विक कॉमर्स सड़क किनारे नारियल बेचने वालों को प्रभावित करेगा?” इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करीब 18 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके थे।
Will Quick Commerce affect roadside coconut vendors?
📸: @nithishr46 found this in @peakbengaluru pic.twitter.com/LfQKpgO2uc
— Peak Bengaluru (@peakbengaluru) November 7, 2024
यूजर्स ने किए जमकर कमेंट, दिए अलग-अलग रिएक्शन्स
एक्स पर पोस्ट की गई रेट लिस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ लोग नारियल वेंडर के दिमाग और कॉन्फीडेंस की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ 55 रुपए के नारियल को भी महंगा बता रहे हैं। कई यूजर्स ने अपने यहां सड़क किनारे बिकने वाले नारियल की कीमतें शेयर करते हुए कहा कि हमारे यहां तो नारियल 30 रुपए से 40-45 रुपए तक में मिल जाता है।
एक यूजर ने ऑनलाइन खरीदने को बताया सही च्वॉइस
इसी तरह एक यूजर ने कहा कि कोकोनट (Coconut Vendor Advt) बिना डिलीवरी चार्ज के ही घर पर डिलीवर कर देता है। इसके लिए सड़क पर धूल, मिट्टी या धूप में नहीं जाना पड़ता। ऐसे में 5 या 10 रुपए एक्स्ट्रा देना बिल्कुल ठीक है। गुजरात के एक यूजर ने लिखा कि मेरे पड़ोस में नारियल 30 रुपए का ही मिल जाता है। यदि किस्मत अच्छी हो तो कई छोटे नारियल 20 रुपए में भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Janardan Mishra MP: BJP सांसद का अजीबो-गरीब बयान, बोले- 60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे…