Budget 2025: GST घटाकर 1% करने से रत्न उद्योग को मिलेगा फायदा, सोने की कीमतें कम होंगी!

Budget 2025: आम बजट की तैयारी के बीच रत्न और आभूषण उद्योग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी बजट में माल एवं सेवा कर को घटाकर 1% करने का आग्रह किया है। अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद...
budget 2025  gst घटाकर 1  करने से रत्न उद्योग को मिलेगा फायदा  सोने की कीमतें कम होंगी

Budget 2025: आम बजट की तैयारी के बीच रत्न और आभूषण उद्योग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी बजट में माल एवं सेवा कर को घटाकर 1% करने का आग्रह किया है। अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद के अनुसार यह कदम उद्योग (Budget 2025) पर लागत का बोझ कम करने में मदद करेगा।

सोने की बढ़ती कीमतों पर असर

सराफा बाजार से जुड़े जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण वर्तमान जीएसटी दर उद्योग और अंतिम ग्राहकों के लिए बोझ बनती जा रही है। कई लोगों ने बजट में जीएसटी को 3% से घटाकर 1% करने का आग्रह किया, जिससे टैक्स की समग्र प्रणाली को युक्तिसंगत बनाया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की सामर्थ्य में वृद्धि हो सके।

प्रयोगशाला में बने हीरों के लिए रियायती जीएसटी

जीजेसी ने सरकार से प्रयोगशाला में बनाए गए हीरों के लिए रियायती जीएसटी दर लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्राकृतिक हीरों की तुलना में प्रयोगशाला में बने हीरों के टिकाऊ और लागत प्रभावी गुणों को पूरी तरह से पहचाना जा सकेगा। वर्तमान में, दोनों प्रकार के हीरों पर 3% जीएसटी दर लागू है।

उमर अब्दुल्ला ने की वित्त मंत्री से मुलाकात:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट-पूर्व परामर्श के सिलसिले में मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि यह मुलाकात 30 मिनट से अधिक समय तक चली और सौहार्दपूर्ण रही। यह दोनों नेताओं की दो महीनों में दूसरी मुलाकात थी। सभी राज्यों को इस बजट से काफी उम्मीदें रहेगी।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.