Budget 2025 में युवाओं के लिए हुई ये 7 बड़ी घोषणाएं

देश के युवाओं के लिए भी इस बजट में बहुत कुछ ऐसा है जो उनके सपने पूरे करेगा। जानिए युवाओं के लिए बजट में क्या खास घोषणाएं की गई हैं।
budget 2025 में युवाओं के लिए हुई ये 7 बड़ी घोषणाएं

Budget 2025 Announcement: वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट आ चुका है। जैसाकि इस बजट से उम्मीदें थी, यह बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं के सपनों को उड़ान भरने वाला है। बजट में इन्हीं तीन वर्गों को ध्यान रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। देश के युवाओं के लिए भी इस बजट में बहुत कुछ ऐसा है जो उनके सपने पूरे करेगा। जानिए युवाओं के लिए बजट में क्या खास घोषणाएं की गई हैं।

1. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए बनेगा 10,000 करोड़ रुपए का फंड

मोदी सरकार नौकरियों के बजाय स्टार्टअप को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में इस वर्ष के आम बजट में 10 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना की गई है। इससे युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा ताकि वे खुद आत्मनिर्भर बन सके और अन्य लोगों को भी नौकरियां दे सकें।

Budget 2025 Money Currency

2. 500 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे 3 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) एक्सीलेंस सेंटर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2025) पेश करते हुए कहा है कि देश में एआई को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से तीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इनके माध्यम से युवाओं को एआई की जानकारी दी जाएगी और देश में एआई एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा।

3. मेडिकल एजुकेशन सेक्टर में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी

आने वाले समय में देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए बड़ी संख्या में डॉक्टरों की जरूरत होगी। ऐसे में मोदी सरकार ने कहा है कि अगले पांच वर्षों में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी ताकि अधिकाधिक युवा मेडिकल सेक्टर से जुड़ सके और देश की जनता की सेवा कर पाएं।

4. देश में शुरू होगा ज्ञान भारत मिशन

बजट प्रस्ताव (Budget 2025) पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में जल्द ही ज्ञान भारत मिशन शुरू किया जाएगा। इसके तहत एक करोड़ मैन्यूस्क्रिप्टस का डिजिटलाईजेशन होगा ताकि अधिकाधिक युवाओं की पहुंच ज्ञान तक हो सके। प्राचीन ज्ञान को डिजिटल तकनीक के जरिए आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

5. सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेगी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

मोदी सरकार ने देश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बजट प्रस्ताव (Budget 2025) पेश करते समय इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही इनमें कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

6. 10 हजार नई फेलोशिप भी होंगी शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव पेश करते हुए पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत दस हजार नई फेलोशिप देने की भी घोषणा की। इनके लिए आवश्यक योग्यताओं की जानकारी बाद में दी जाएगी परंतु चुने गए क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने वालों को यह फेलोशिप दी जाएगी।

Lok Sabha Chunav 2024 Results

7. स्ट्रीट वेंडर्स तथा छोटे व्यापारियों को होगा फायदा

बजट प्रस्ताव (Budget 2025) में पीएम स्वनिधि योजना में दिए जाने वाले ऋण की सीमा को भी बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना से अब तक देश में करीब 60 लाख स्ट्रीट वेंडर्स तथा लघु उद्यमियों को फायदा मिला है। इसके जरिए युवा अपना छोटा-मोटा रोजगार शुरू कर सकते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget 2025 Update: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

Tags :

.