Budget 2025 Update: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

बजट में बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजें (जैसे अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड) पर भी जीएसटी बढ़ाए जाने की बात कही है।
budget 2025 update  जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या होगा महंगा  देखें पूरी लिस्ट

Budget 2025 Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 संसद में प्रस्तुत कर दिया है। इस बजट में कई लुभावनी घोषणाएं की गई हैं और कई नई योजनाओं को शुरू करने की बात कही गई है। मोदी सरकार की यह बजट कई मायनों में उम्मीदों से परे का बजट है जबकि कुछ लोगों को यह बजट खास नहीं लगा। जानिए इस बजट का आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन पर क्या असर होगा।

कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती

वित्त मंत्री ने बजट 2025-26 में कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया है। कस्ट ड्यूटी कम होने से रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली बहुत सी चीजें सस्ती हो जाएंगी, विशेषकर दवाईयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में खासी गिरावट आने की संभावना है।

यह सभी चीजें हुई सस्ती

मौटे तौर पर देखा जाए तो वित्त मंत्री की इस घोषणा से लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स (जिनमें स्मार्टफोन्स, LED टीवी, गैजेट्स आदि शामिल हैं), कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में काम आने वाली दवाईयां, 36 जीवनरक्षक दवाईयां, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लेदर गुड्स, भारत में बने कपड़े और मोबाइल बैटरी की कीमतों (Budget 2025 Update) में कमी आएगी। इनके अतिरिक्त फ्रोजन फिश, मोटर साइकिल, जिंक स्क्रैप, ईवी बैटरी, सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस, जहाज निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल आदि भी सस्ते होंगे।

Indian currency, business news,

बजट 2025 में ये चीजें हुई महंगी

आम बजट 2025 में इंटेरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है जिससे यह महंगा हो जाएगा। बुने हुए कपड़े भी महंगे होंगे। साथ ही बजट में बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजें (जैसे अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड) पर भी जीएसटी बढ़ाए जाने की बात कही है। दरअसल प्रोसेस्ड फूड में नमक, चीनी, आर्टिफिशियल एडिटिव्स आदि होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होते हैं। इस वजह से इन्हें महंगा (Budget 2025 Update) किए जाने पर विचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget 2025 Live: संसद में बजट पेश, किसानों और लघु उद्योगों के लिए हुई बड़ी घोषणाएं

Tags :

.