Budget Share Market: बजट के बाद शेयर मार्केट में दिखी तेजी, एक्सपर्ट्स ने भी बताया अच्छा

वित्त मंत्री द्वारा की जा रही कल्याणकारी घोषणाओं के चलते मार्केट में एक बार गिरावट का दौर आया लेकिन तुरंत ही बाजार संभल गया और गिरावट से उबर गया।
budget share market  बजट के बाद शेयर मार्केट में दिखी तेजी  एक्सपर्ट्स ने भी बताया अच्छा

Budget Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। बजट के चलते आज शेयर मार्केट पर भी खासा असर रहा। वित्त मंत्री द्वारा की जा रही कल्याणकारी घोषणाओं के चलते मार्केट में एक बार गिरावट का दौर आया लेकिन तुरंत ही बाजार संभल गया और गिरावट से उबर गया। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में बजट का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और मार्केट जल्द ही पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएगा।

बजट के बाद सेंसेक्स में दिखी तेजी

संसद में आज एक फरवरी को बजट प्रस्ताव पेश होने के बाद सेंसेक्स 5 अंकों की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 26 अंक की गिरावट रही। मार्केट बंद होते समय निफ्टी 23,482 पर था। BSE मिडकैप में भी 212 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42,884 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 14 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 16 में तेजी रही। निफ्टी (Budget Share Market) के 50 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी तथा 29 में गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि बजट के एक दिन पहले कल यानी 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 258 अंकों की बढ़त के साथ 23,508 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

Nirmala Sitharaman

बजट से एक दिन पहले विदेशी निवेशकों ने ₹1,188.99 करोड़ के शेयर बेचे

NSE के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 31 जनवरी को 1,188.99 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इसी दौरान 2,232.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। यदि विदेशी बाजार की बात करें तो 31 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.75% की गिरावट के साथ 44,544 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में भी 0.28% की गिरावट दर्ज की गई जबकि S&P 500 इंडेक्स में 0.50% की गिरावट रही और मार्केट 6,040 पर बंद हुआ।

बजट के चलते शनिवार को खुला है बाजार

आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट (Budget Share Market) बंद रहता है परंतु आज संसद में बजट प्रस्ताव रखे जाने के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) खुले। दोनों एक्सचेंजों में सुबह 9.15 बजे मार्केट ओपन हुआ और दोपहर 3.30 बजे बंद हुआ। इससे पहले 28 फरवरी 2015 को भी शनिवार होने के बावजूद शेयर मार्केट खोला गया था।

यह भी पढ़ें:

Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget 2025 Update: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Tags :

.