Business News: LPG गैस सिलेंडर से लेकर UPI पेमेंट तक, एक फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, जनता पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

एक फरवरी शुरू होने के साथ ही कई बड़े नियम भी बदल रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी।
business news  lpg गैस सिलेंडर से लेकर upi पेमेंट तक  एक फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम  जनता पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

Business News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। इस बजट पर आम लोगों से लेकर खास लोगों तक, सभी की नजर टिकी हुई है। कल एक फरवरी को नए माह की शुरूआत के साथ ही कई बड़े नियम भी बदल रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जानिए कि शनिवार, एक फरवरी से देश में क्या-क्या बदल रहा है।

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़ा नियम बदला

सबसे बड़ा बदलाव यूपीआई से जुड़ा है जो एक फरवरी को लागू हो रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन आईडी बनाने के प्रोसेस को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब केवल अल्फान्यूमैरिक केरेक्टर्स के जरिए ही यूपीआई आईडी बनाई जा सकेगी। यदि आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग किया गया तो उस आईडी से ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा।

Indore news, indore news in hindi, mp news, mp news in hindi, Indore crime news,

बैंकों से जुड़ी सर्विसेज (Business News) होंगी महंगी

एक फरवरी से ही देश में कई बड़े बैंकों ने अपने सर्विस चार्ज और फीस को बढ़ाने की घोषणा की है। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा और उसे बैंकों की सुविधा काम में लेने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी सर्विस और फीस में बदलाव किया है। एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में भी कटौती की गई है जबकि अन्य सेवाओं के शुल्क (Business News) में बढ़ोतरी संभव है।

LPG, LPG Price hike, LPG Cylinder, 19kg LPG cylinder price, LPG cylinder new price, LPG Price In Delhi, LPG Price In Mumbai, LPG Price In Kolkata, LPG Price In Chennai, LPG Cylinder Rate Update, LPG Gas price in Bhopal, LPG Gas price in MP,

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम रिवाईज किए जाते हैं। एक फरवरी को भी एलपीजी के नए दाम तय किए जाएंगे। बहुत संभव है कि दामों में ज्यादा फेरबदल न हो, परन्तु थोड़ा भी फेरबदल आम जनता पर असर डालेगा। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (Business News) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में बाहर खाना-पीना अथवा फंक्शन का आयोजन करना महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

QR Code Fraud: ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी में कैद हुए ठग

Budget 2025 Expectations: पीएम मोदी ने दिए संकेत, महिलाओं, मध्यम वर्ग और गरीबों को मिलेगी राहत

MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :

.