Credit Card Rule Change: अगर आप भी रखते हैं क्रेडिट कार्ड तो जान लीजिए RBI का ये नया नियम, एक जुलाई से होगा लागू
Credit Card Rule Change: हर महीने की एक तारीख को कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें सिलेंडर की प्राइस, बैंक की छुट्टियां और बैंक से जुड़ें नियमों (Credit Card Rule Change) में बदलाव देखने को मिलते हैं। इस बार क्रेडिट कार्ड धारकों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सात दिन बाद यानी 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। आप भी अगर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो जान लीजिए आरबीआई का नया नियम...
BBPS के जरिए होगा क्रेडिट कार्ड का भुगतान!
बता दें जून के महीने के अब सिर्फ 7 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में एक जुलाई को देश में कई तरह के बलदाव होंगे। इसमें से एक क्रेडिट कार्ड के भुगतान से जुड़ा नियम भी शामिल होगा। जी हां, आरबीआई के अनुसार 1 जुलाई से सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
डेडलाइन के बाद भी इन बैंकों ने नहीं किया भुगतान:
बता दें आरबीआई ने इस नियम को काफी समय पहले ही लागू करने का फैसला किया था। लेकिन केंद्रीय बैंक के निर्णय के बाद भी कई बड़ी निजी बैंकों द्वारा इसको अमल में नहीं लाया गया। अब एक बार फिर आरबीआई ने आखिरी डेडलाइन जारी की है। बता दें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) जैसे बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड का भुगतान BBPS के जरिए एक्टिव नहीं किया है।
फोनपे, क्रेड और बिलडेस्क के जरिये नहीं होगा भुगतान:
बता दें पहले फोनपे, क्रेड और बिलडेस्क के जरिये क्रेडिट कार्ड का भुगतान आसानी से हो जाता था। 30 जून के बाद ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 1 जुलाई से आरबीआई इसके नियम में बदलाव करने जा रही हैं। इसके बाद कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए ही होगा। अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है।
ये भी पढ़ें: Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के ₹1.67 लाख करोड़ डूबे!