एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन आखिर क्यों हुए आमने-सामने, जानें पूरा मामला
Elon Musk vs Sam Altman: टेक बिलेनियर एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच एक नई बहस शुरू हो गई है। यह विवाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस वक्त तेज़ हुआ जब दोनों ने स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट को लेकर अपनी-अपनी (Elon Musk vs Sam Altman) राय रखी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 50,000 करोड़ डॉलर (लगभग 43 लाख करोड़ रुपये) का खर्च अनुमानित है, और इसका औपचारिक उद्घाटन हाल ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था।
प्रोजेक्ट को लेकर एलन मस्क ने रखी अपनी राय
मस्क ने इस परियोजना को लेकर सवाल उठाते हुए ट्रंप की सरकारी खर्चों में कटौती की पहल पर टिप्पणी की। उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर लिखा कि असल में उनके पास पैसे की कमी है। मस्क ने आगे कहा, "सॉफ्टबैंक ने केवल 10 अरब डॉलर से भी कम राशि जुटाई है। मुझे भरोसेमंद स्रोतों से जानकारी मिली है कि सॉफ्टबैंक ने महज 1,000 करोड़ डॉलर के आसपास की राशि ही इकट्ठी की है।"
मस्क के आरोपों पर ऑल्टमैन ने दिया जवाब
मस्क द्वारा सॉफ्टबैंक की पूंजी की स्थिति पर उठाए गए सवालों के बाद सैम ऑल्टमैन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत जानकारी है, और आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं।" इसके बाद, उन्होंने मस्क को टेक्सास में चल रहे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की पहली साइट देखने का निमंत्रण भी दिया। ऑल्टमैन ने यह भी कहा, "मुझे समझ है कि जो कुछ देश के लिए अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों की इच्छाओं के अनुरूप नहीं होता, लेकिन अब जब आपको नई जिम्मेदारी मिली है, तो मुझे उम्मीद है कि आप अमेरिका के हित को पहले प्राथमिकता देंगे।"
टकराव का कारण
मस्क की XAI और OpenAI दोनों कंपनियां AI सिस्टम के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की तलाश में हैं। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानित है कि मस्क की कंपनी ने मेम्फिस में अपने एकल डाटा सेंटर पर 12 अरब डॉलर खर्च किए हैं, और आने वाले समय में यह खर्च और भी बढ़ सकता है। मस्क और ऑल्टमैन के बीच टकराव तब से बढ़ा है, जब पिछले साल मस्क ने OpenAI के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा