2014 और 2019 चुनाव के Exit Poll के बाद कितना पड़ा था शेयर बाजार पर असर..? देखें ये आंकड़ें..

Exit Polls vs Share Market: दिल्ली। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार को वोटिंग होने के कुछ ही देर में अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit...
2014 और 2019 चुनाव के exit poll के बाद कितना पड़ा था शेयर बाजार पर असर    देखें ये आंकड़ें

Exit Polls vs Share Market: दिल्ली। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार को वोटिंग होने के कुछ ही देर में अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Polls vs Share Market) टीवी चैनल्स में आने लगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में तमाम एग्जिट पोल एक बार फिर NDA की सरकार का अनुमान लगा रहे हैं। फिलहाल इसका फाइनल परिणाम 4 जून को ही पता चलेगा। एग्जिट पोल से कहीं ना कहीं स्थिति साफ़ हो गई हैं। अब सभी की निगाहें शेयर बाजार पर भी टिकी हुईं हैं। इन एग्जिट पोल का शेयर बाजार पर कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी...

Exit Poll का शेयर बाजार पर कितना असर..?

एग्जिट पोल के मुताबिक पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। पिछले दस साल में भारत के स्टॉक मार्केट में काफी उछाल देखने को मिला है। शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अगर बीजेपी (NDA) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होती है तो शेयर बाजार में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।

कुछ जानकारों की मानें तो आने वाले 4-5 साल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू सकता है। अब चुनाव परिणाम के बाद तो शेयर बाजार में बदलाव तय माना जा रहा है। एग्जिट पोल का शेयर बाजार पर कितना असर पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी।

2014 के एग्जिट पोल के बाद भी हुआ था असर

जब पहली बार देश में मोदी लहर देखने को मिली थी, तब शेयर बाजार में बड़ा विस्फोट हुआ था। पिछले दस साल में स्टॉक मार्केट में काफी तेज़ी देखने को मिली है। अगर 2014 के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नज़र डाले तो पता चलता है कि एग्जिट पोल का बाजार पर काफी असर हुआ था।

साल 2014 में 12 मई को आखिरी फेज का चुनाव हुआ था। इसके बाद एग्जिट पोल में NDA की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का अनुमान लगाया गया था। साल 2014 में 12 मई को सेंसेक्स 23,551 अंकों पर बंद हुआ था। निफ्टी 7,014.25 अंकों पर हुआ था। एग्जिट पोल में मोदी सरकार की भविष्यवाणी के बाद शेयर बाजार में अगले दिन तेज़ी देखने को मिली। 13 मई को सेंसेक्स में 320 अंकों की तेजी और निफ़्टी में 95 अंक की बढ़त हुई थी।

2019 के एग्जिट पोल के बाद हुआ था बड़ा असर

बता दें कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश में कई बड़े आर्थिक बदलाव हुए थे। मोदी सरकार बनने के बाद कई विदेशी कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में निवेश किया था। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला था। हालांकि नोटबंदी के बाद लोगों को एक समय लगा मोदी सरकार को इसका चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

इसके विपरीत दूसरी बार 2019 के चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का चुनाव 17 मई 2019 को हुआ था। इसके बाद एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार का अनुमान लगाया गया। 17 मई को एग्जिट पोल के दिन सेंसेक्स 37,930 पर बंद था। इसके बाद जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,42O अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली।

2024 के एग्जिट पोल के बाद होगा कितना असर ?

बता दें कि एक बार फिर सभी एग्जिट पोल देश में मोदी सरकार के बरक़रार रहने का अनुमान लगा रहे हैं। अगर 2014 और 2019 की तरह इस बार भी एग्जिट पोल सही साबित हुए तो शेयर बाजार में बंपर तेज़ी देखने को मिल सकती है। पिछले दो चुनावों के एग्जिट पोल में यहीं ट्रेंड देखने को मिला था।

साल 2024 लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान एक जून को हुआ था। अब शेयर बाजार सोमवार को यानी 3 जून को ओपन होंगे। ऐसे में सभी की निगाहें शेयर बाजार पर टिकी हुई होंगी।

किसी भी देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो इसका शेयर बाजार पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। अब देखना होगा कि एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में कितना बदलाव देखने को मिलता है ?

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

Tags :

.