Flipkart Cancellation Charges: ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल किया तो देना होगा कैंसिलेशन चार्ज
Flipkart Cancellation Charges: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। अपने लैपटॉप या मोबाइल के जरिए आप घर बैठे एक क्लिक पर 5 रुपए वाले पैन से लेकर करोड़ों रुपए की कीमत वाले मकान तक खरीद सकते हैं। यही वजह है कि लोगों को ऑनलाइन खरीदना पसंद आ रहा है लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। जी हां, अब कैंसिलेशन फीस लागू की जा रही है।
Flipkart लेगा कैंसिलेशन फीस
अक्सर हम ऑनलाइन ऑर्डर कर तो देते हैं लेकिन बाद में किसी खास वजह से उस ऑर्डर को कैंसिल भी कर देते हैं। यूजर्स की इसी आदत पर लगाम लगाने के लिए कैंसिलेशन फीस लगाने पर विचार किया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ऑर्डर कैंसिल करने वाले ग्राहकों से शुल्क (Flipkart Cancellation Charges) वसूलेंगे। इसकी शुरूआत सबसे पहले फ्लिपकार्ट से की जाएगी। एक यूजर अभिषेक यादव ने माइक्रो प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि Flipkart और Myntra ऑर्डर कैंसिल करने पर जल्द ही चार्ज वसूलेंगे।
कैंसिलेशन चार्ज लेने की बताई यह वजह
यूजर ने X पर एक ट्वीट करते हुए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है इसमें उसने कैंसिलेशन चार्ज वसूलने की वजह बताई है। स्क्रीनशॉट में लिखा है कि किसी भी ऑर्डर की डिलीवरी करने में सेलर्स और लॉजिस्टिक पार्टनर्स की मेहनत और उनके वक्त खर्च होता है। ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स उन्हें ऑर्डर कैंसिल करने पर कुछ भुगतान देना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल नई पॉलिसी के तहत एक ऑर्डर कैंसिल करने पर 20 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।
Flipkart ने नहीं दी आधिकारिक जानकारी
इस संबंध में अभी तक Flipkart ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कैंसिलेशन चार्ज सभी ऑर्डर्स के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। प्रीमियम या महंगे प्रोडक्ट्स के लिए यूजर्स को ज्यादा कैंसिलेशन फीस देनी पड़ सकती है। यहां भी एक बात यह बताई जा रही है कि जो ग्राहक तय समय सीमा में ऑर्डर कैंसिल कर देंगे, उनसे कैंसिलेशन चार्ज (Flipkart Cancellation Charges) नहीं लिया जाएगा परन्तु जो ऑर्डर डिलीवरी प्रोसेस स्टार्ट होने के बाद ऑर्डर कैंसिल करेंगे उन्हें यह शुल्क देना होगा। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।
यह भी पढ़ें:
MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया
MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले