Netflix Fraud News: हैकर्स के निशाने पर आए नेटफ्लिक्स यूजर्स, ऐसे बचाएं खुद को
Netflix Fraud News: अगर आप भी Netflix चलाते हैं तो आप भी आसानी से साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी का शिकार बन सकते हैं। इन दिनों साइबर फ्रॉड करने के लिए अपराधी नित नए तरीके अपना रहे हैं। कभी सोशल मीडिया पर कोई स्कीम आती है तो कभी विवाह निमंत्रण पत्र। ऐसा ही एक नया तरीका अब ठगों ने ढूंढा है। इसमें Netflix यूजर्स को टारगेट बनाया जा रहा है। इस नए स्कैम के चलते 23 देशों में लाखों-करोड़ों नेटफ्लिक्स यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है।
क्या है यह खतरा
हैकर्स और अपराधी नेटफ्लिक्स यूजर्स के साथ धोखाधड़ी देने के लिए उन्हें मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज में उन्हें एक लिंक दिया जाता है जिस पर क्लिक कर वे नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन को उपयोग ले सकते हैं। लिंक के जरिए यूजर एक फर्जी वेबसाइट (Netflix Fraud News) पर पहुंच जाते हैं जो हूबहू नेटफ्लिक्स की ही जैसी दिखती है। यहां पर यूजर अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा क्रेडिट कार्ड डिटेल्स की एंट्री सब्मिट करते हैं।
जैसे ही यूजर्स इन डिटेल्स की एंट्री करते हैं, उसकी ये डिटेल्स पूरी तरह हैकर्स के पास चली जाती है। इसके बाद हैकर्स उन पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सेव कर लेते हैं और यूजर को आगे बढ़ने के लिए बोलते हैं। वहां पर उनसे कुछ और लिंक्स पर क्लिक करवाया जाता है जिनके जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है।
ऐसे करें खुद का बचाव
- जब भी आपको अपने वॉट्सऐप या सोशल मीडिया पर किसी अनजान नंबर से लिंक (Netflix Fraud News) या मैसेज आए, उसे तुरंत डिलीट कर दें।
- नेटफ्लिक्स या इसी तरह की दूसरी सर्विसेज का लाभ लेने के लिए हमेशा कंपनी के ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
- अपने यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट/ डेबिट कार्ड्स की डिटेल्स कभी किसी से शेयर न करें।
- हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल रखें ताकि किसी अनहोनी की संभावना होने पर नुकसान कम से कम हों।
यह भी पढ़ें:
अब EMI से भी चुका सकेंगे Gold Loan, रिजर्व बैंक लागू करेगा नए नियम
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा