10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 80 हज़ार के पास, जानें आज कितना महंगा हुआ सोना
Gold Price Update: सोने-चांदी की रेट नए साल की शुरुआत के साथ ही बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में बड़ा उछाल (Gold Price Update) देखने को मिला है। सोने की कीमत में शुक्रवार को 300 रूपये की बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि शनिवार और रविवार को मार्केट बंद होने के चलते MCX एक्सचेंज पर सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं होता है।
सोने की कीमत पहुंची 80 हज़ार के पास:
पिछले कुछ दिनों से हुई सोने की रेट में बढ़ोतरी के चलते इसकी कीमत फिर से 80 हज़ार के करीब पहुंच गई है। भोपाल में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 79,480 रुपये पहुंच गई है। वहीं, चांदी बढ़त के साथ 93,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है। जो लोग सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं उनको अब सोने-चांदी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
2025 में सोना देगा अच्छा रिटर्न: एक्सपर्ट्स
बता दें सोने-चांदी पर भी लोग काफी निवेश करते हैं। लेकिन इसके निवेशकों के उतार-चढ़ाव के कारण कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा। पिछले साल सोने में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली थी। इस साल की शुरुआत में भी सोने में अब तक काफी तेज़ी दिखाई दे रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोने के निवेश में अच्छा रिटर्न मिलने का अनुमान हैं।
इन कारणों से प्रभावित होती हैं सोने की कीमतें:
सोने की कीमत में पिछले कुछ सालों में काफी तेज़ी देखने को मिली हैं। इसके लिए कई कारण प्रमुख हैं। इसमें मांग और आपूर्ति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी काफी असर देखने को मिलता हैं। वैश्विक बाजारों में होने वाली गतिविधियों से भी सोने की कीमत में अंतर होता हैं।
यह भी पढ़ें:
अब EMI से भी चुका सकेंगे Gold Loan, रिजर्व बैंक लागू करेगा नए नियम
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा