सोने-चांदी के दाम ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 81 हज़ार के पार पहुंचा सोना!
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में लगातार बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से सोने के दामों में लगातार बड़ी तेज़ी देखने को मिल रही है। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भी सोने की कीमत (Gold Price Today) में तगड़ा उछाल रहा। सोने में शुक्रवार को करीब 600 रूपये प्रति 10 ग्राम की तेज़ी देखने को मिली। जबकि चांदी के दामों में भी एक हज़ार की तेज़ी दर्ज की गई। लगातार बढ़ते दामों से सराफा बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है।
81 हज़ार के पार पहुंचा सोना!
भारत में अचानक सोने के दामों में बड़ी तेज़ी देखने को मिल रही है। हालांकि सोने के भाव इंटरनेशनल स्तर पर चलते हैं। फिलहाल भारतीय सराफा बाजार में सोने के भाव 81 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। कई जगह 10 ग्राम सोने के हाज़िर भाव 81 हज़ार को छू गए हैं। इससे पहले गुरूवार को भी सोने के भाव में 300 रूपये की तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार को तो सोने की कीमत में काफी तेज़ी के चलते भाव 81 हज़ार को पार कर गए।
चांदी की कीमत 96 हज़ार के पार:
सोने के साथ चांदी की कीमत में भी लागतात बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चांदी के भाव में पिछले दो दिन से एक हज़ार से ज्यादा की तेज़ी दर्ज की गई। शुक्रवार को भी चांदी के भाव में प्रति किलो के हिसाब से एक हज़ार बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल चांदी के भाव प्रति किलो 96 हज़ार को पार कर गए हैं।
कैसे करें हॉलमार्क चेक:
आप जो भी ज्वैलरी ले रहे हैं, उस पर हॉलमार्क का निशान (Shudh Sone ki Pehchan) होता है। यह एक त्रिकोण का निशान होता है जिस पर एक नंबर लिखा होता है। यही नंबर बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है। उदाहरण के लिए यदि हॉलमार्क के निशान पर 999 लिखा है तो इसका मतलब है कि सोना 99.9 फीसदी शुद्ध है। इसी तरह यदि उस पर 916 लिखा है तो सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध है, बाकी मिलावट है।
यदि सोने पर 585 लिखा है तो वह सोना मात्र 58.5 फीसदी शुद्ध है बाकी पूरा मिलावट है। यदि सोने पर हॉलमार्क निशान के साथ 375 लिखा है तो सोना सिर्फ 37.5 फीसदी शुद्ध है, बाकी पूरा मिलावट है। इस तरह इन निशानों को समझ कर आप खरीदे जा रहे सोने के असली या नकली होने की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा