Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड..
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भावों में दिसंबर के महीने में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कारोबार सप्ताह की बात करें तो पहले तीन दिन सोने के भाव (Gold-Silver Price) में काफी तेज़ी देखी गई। काफी समय के बाद एक बार फिर सोने के भाव 80 हज़ार प्रति 10 ग्राम के पार चले गए थे। लेकिन कारोबार सप्ताह के आखिरी दो दिन सोने-चांदी की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव में एक हज़ार से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड..
बता दें सोने-चांदी के भाव शनिवार और रविवार को इंटरनेशनल लेवल पर ओपन नहीं होते हैं। लेकिन सराफा बाजार में शुक्रवार को बंद भाव के आधार पर सोने की रेट तय की जाती है। ऐसे में सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने के हाज़िर भाव 79 हज़ार के आस-पास चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चांदी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी के भाव में 4 हज़ार की कटौती होने ग्राहकों को कुछ राहत मिली है।
इंटरनेशनल बाजार में घटी मांग:
बता दें सोने-चांदी के भाव में अचानक आई बड़ी गिरावट के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। इसमें कुछ सराफा कारोबारी इंटरनेशनल बाजार में सोने-चांदी की मांग कम होने को मान रहे हैं। हालांकि इसका कितना असर सोने के भाव पर आने वाले दिनों में देखने को मिलता हैं ये देखने वाली बात होगी। लेकिन फिलहाल सोने-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ राहत मिली हैं।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 79,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा