मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सोने में फिर आया बड़ा उछाल, 81 हज़ार के पार पहुंची गोल्ड की रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में लगातार बड़ा उछाल देखने को मिला है। बुधवार को सराफा बाजार में एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बढ़ी तेज़ी देखने को मिली। जहां 24 कैरेट सोने की कीमत...
10:35 PM Jan 22, 2025 IST | Akbar Mansuri

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में लगातार बड़ा उछाल देखने को मिला है। बुधवार को सराफा बाजार में एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बढ़ी तेज़ी देखने को मिली। जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 81 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 74700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। बुधवार को सोने की कीमत में 500 रूपये की तेज़ी देखने को मिली है। इसके साथ चांदी के भाव में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

सोने-चांदी के दामों में बड़ी तेज़ी:

आज बुधवार को सोना के भाव में 560 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, लेकिन चांदी की कीमतों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है। फिलहाल सराफा बाजार में सोने के हाज़िर दाम 81,300 रूपये के करीब चल रहे है। जबकि चांदी की रेट 96,000 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गए है। फिलहाल बाजार की स्थिति को देखते हुए सोने के भाव अस्थिर रह सकते हैं।

ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान:

हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 81,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
10 gm gold rateaaj ka chandi ka rateaaj ka sone ka rategold price todaygold silver price todaySilver Price Todaytoday gold price todaytoday silver price today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article