Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

पिछले एक वर्ष में सोने में करीब 17700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 27000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी आई है जो किसी भी अन्य जमा निवेश के मुकाबले काफी ज्यादा है।
gold silver price today  शेयर मार्केट और जमीन नहीं  बल्कि सोना चांदी खरीदने से होगा फायदा

Gold Silver Price Today: भोपाल। सोने-चांदी में निवेश हमेशा से फायदे का सौदा रहा है। फिलहाल स्टॉक मार्केट में बढ़ती अनिश्चितता और रिएलिटी सेक्टर में हो रही उठापटक के चलते एक बार फिर लोग जम कर सोना और चांदी खरीदने में पैसा लगा रहे है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले एक वर्ष में सोने में करीब 17700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 27 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी आई है जो किसी भी अन्य जमा निवेश के मुकाबले काफी ज्यादा है।

बैंक एफडी से तिगुना मुनाफा दे रहे हैं सोना-चांदी

वर्तमान में बैंकों में एफडी पर अधिकतम 8.5 फीसदी ब्याज मिलता है जबकि जमीनों के भाव भी सरकारी नीतियों से बंधे हुए हैं। इसके विपरीत सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Today) एक बार चढ़ने के बाद फिर नीचे नहीं आते हैं। पिछले एक वर्ष में चांदी ने करीब 26 फीसदी तक का रिटर्न दिया जबकि देश के सबसे बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स में भी अधिकतम 25 फीसदी तक का ही रिटर्न मिला वो भी रिस्क टलने के बाद।

पिछले छह वर्षों में लगभग इतनी बढ़ गई सोने की कीमतें

यदि आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2018 में सोने का भाव 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम था जो कोरोना के समय 2020 में 53500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। वर्ष 2023 में सोने का भाव 62600 रुपए प्रति दस ग्राम था जबकि आज यह 80300 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। इस तरह पिछले छह वर्षों में सोने की कीमतों में ढाई गुना वृद्धि हो चुकी है यानि 250 फीसदी का मुनाफा।

चांदी भी 39500 से एक लाख पर पहुंची

इसी तरह चांदी वर्ष 2018 में 39500 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही थी। कोरोनाकाल अर्थात् वर्ष 2020 में यह 65600 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गत वर्ष 2023 में 73000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाली चांदी आज 1,00,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी। इस तरह सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) दोनों ही किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट फंड के बजाय कई गुना मुनाफा देने वाले निवेश साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

दिवाली से पहले रतलाम में व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान, 4 KG सोना लेकर फरार हुआ सर्राफा व्यवसाई

Diwali 2024: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा!

Sona Chandi Ka Bhav: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, आज कीमतों में है जबरदस्त गिरावट

Tags :

.