Gold Silver Price Today: सोने के भाव 200 रुपए हुए कम, चांदी में बड़ी गिरावट, जानें आज के भाव..?
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह इन कीमती धातुओं (Gold Silver Price Today) की रेट में कमी देखने को मिल रही है। इससे सराफा कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली। जबकि बाजार में खरीदारों की भीड़ भी नज़र आई। बता दें पिछले दो दिन से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। अब दो दिन में चांदी 2000 रुपये सस्ती हो गई है। जबकि सोने के भाव में भी 300 रूपये तक की गिरावट दर्ज की गई है।
चांदी में दर्ज की गई बड़ी गिरावट:
सराफा बाजार में सोने साथ ही चांदी की भी काफी डिमांड रहती है। सोने के साथ चांदी के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। पिछले सप्ताह चांदी में 3 हज़ार रूपये तक की तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन अब दो दिन में चांदी के दामों में 2000 रुपये की कमी आ गई है। आज यानी 18 सितंबर 2024 को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
200 रूपये टूटा सोना:
सोने के आसमान छूटे भावों से आमजन के लिए परेशानी बनी हुई है। शादियों और त्यौहार में देश में सोने की भारी मांग रहती है। लेकिन सोने के भाव पिछले कुछ दिनों से काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि बुधवार को सराफा बाजार में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 200 रूपये गिरावट दर्ज हुई। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 68,650 रुपये की जगह 68,500 रुपये और 24 कैरेट सोना की कीमत 74,890 रुपये की जगह 74,700 रुपये है।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 74700 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 74700 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 74650 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 74650 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 74750 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: सोने के दामों में 2 हज़ार की बढ़त!, 75 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा भाव