इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, करना होगा ये जरूरी काम!
PM Kisan Yojana: देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी। जिसके तहत किसानों को हर साल सरकार की तरफ 6000 रुपये की राशि दी जाती है। पीएम किसान योजना के करोड़ों लाभार्थी 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर अब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही बता दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त कब जारी करेंगे। चलिए जानते हैं इस योजना से जुड़ी ख़ास जानकारी...
क्या हैं पीएम किसान योजना..?
देश के किसानों की तरफ केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है। किसानों को राहत देने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत देश के किसानों को हर महीने 6 हज़ार की राशि का का भुगतान किया जाता है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। जिसके बीच समय अंतराल 4-4 महीने का होता है।
किस महीने आएगी 19वीं किस्त?
बता दें केंद्र सरकार अब तक किसानों के हित में 18 किस्तों का भुगतान कर चुकी है। अब देश के किसान 19वीं क़िस्त का इंतज़ार कर रहे हैं। तो आपको बता दें इस साल 4-4 महीने के अंतराल से दो किस्तों की राशि दी जा चुकी हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बताया कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी होगी।
ई-केवाईसी हैं बेहद आवश्यक:
बता दें पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी कर रखी हैं। इस योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें योजना का फायदा नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा