RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक शुरू हो चुकी है। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग (RBI MPC Meeting) में कई बड़े निर्णय लिए जा...
rbi mpc meeting  भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक  लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक शुरू हो चुकी है। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग (RBI MPC Meeting) में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। बता दें 6 दिसंबर को इस मीटिंग के बाद कई फैसलों का एलान किया जा सकता हैं। इसके अलावा इस मीटिंग में रेपो रेट को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।

CRR में होगी कटौती..?

बता दें पिछले कुछ समय पहले भारतीय जीडीपी के आंकड़ों से सभी को हैरान कर दिया था। दुनिया में तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यस्वस्था में भारत का नाम शामिल हैं। लेकिन देश की जीडीपी में हुई बड़ी गिरावट अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में कैश रिजर्व रेश्यो (Cash Reserve Ratio – CRR) में कटौती करने के फैसला कर सकती हैं।

रेपो रेट में बदलाव नहीं!

बता दें इसके साथ ही आरबीआई और भी कई फैसले इस मीटिंग में ले सकती हैं। जबकि विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा। अगर ऐसा होता हैं तो यह लगातार 11वीं बार होगा जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। अब सभी की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी पर टिकी हुई होगी।

तीन दिन तक चलती हैं एमपीसी बैठक:

बता दें आरबीआई की एमपीसी बैठक तीन दिनों तक चलती हैं। तमाम बिंदु पर को ध्यान में रखते हुए आरबीआई की एमपीसी बैठक के तीसरे दिन बड़े फैसले लिए जाते हैं। इस बार यह बैठक 4 दिसंबर से शुरू हुई थी। अब बैठक का फैसला कल यानी 6 दिसंबर 2024 को आएगा।

यह भी पढ़ें:

Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

Tags :

.