Share Market Investment Tips: ऐसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसा, खूब मुनाफा कमाएंगे
Share Market Investment Tips: भोपाल। कोरोना के बाद युवाओं का रुझान शेयर मार्केट में बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह वर्क फ्रॉम होम के साथ-साथ युवाओं के पास फ्री टाईम था। इसकी वजह से उनकी शेयर मार्केट में रुचि और नॉलेज दोनों बढ़ी। इससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। इसमें भी 38 प्रतिशत युवा हैं जिन्होंने पिछले डेढ साल में तेजी से पैसा निवेश किया है।
टेक्नोलॉजी यूज कर युवा कमा रहे हैं अच्छी इनकम
आजकल का युवा टेक्नो सेवी है। उसे पता है कि आने वाला बाजार किस तरह ट्रेंड करेगा और वह पैसा सोच समझकर इन्वेस्ट कर रहा है। इसी का नतीजा है कि वह इस मार्केट से प्रॉफिट ले रहा है हालांकि हाल ही सेबी द्वारा कुछ मामले सामने लाए जाने के बाद यह खुलासा हुआ था कि कई लोग, जो खासतौर में लालच में फंस गए थे और सट्टा बाजार में अच्छे मुनाफे की संभावना सोचकर पैसा निवेश किया, लालच के चलते उनके पैसे डूब गए। यहां यह तथ्य भी ध्यान रखने योग्य है कि स्टॉक मार्केट में भी जिन्होंने म्युचुअल फंड में लगाया है, उनका पैसा 25 से 30% बढ़ा है, वहीं उनका वाईटीएम में 15 से 20 प्रतिशत का है। इसी तरह जो लोग डेली इन्वेस्ट कर रहे हैं उनका रीडेंट डबल डिजिट के पास है।
सफल निवेदक कैसे बने शेयर मार्केट में
आदित्य मनिया एक फाइनेंशियल एडवाइजर हैं और फाइनेंस के साथ-साथ शेयर मार्केट का बहुत अच्छा अनुभव रखते हैं। इनका कहना है कि यदि आप सफल निवेशक बनना चाहते हैं तो आपको यह बात जहन में रखनी होगी और टारगेट बनाना पड़ेगा कि कितना मुनाफा मिलने पर आप बाहर आ जाएंगे और कितना घाटा आप सह सकते हो। इसी तरह इन्वेस्ट करके आप एक सफल निवेशक (Share Market Investment Tips) साबित होंगे। सबसे बड़ी बात, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका जो फाइनेंशियल एडवाइजर है, वह कैसा है और दूसरा जिस कंपनी पर इन्वेस्ट कर रहे हैं, उसकी स्टॉक एक्सचेंज में हिस्ट्री क्या है, और वह किन चीजों में अपना इन्वेस्टमेंट कर रही है यदि यदि यह सब आप देखेंगे तो आप शेयर मार्केट में कभी धोखा नहीं खाएंगे।
फेक कॉल्स के चक्कर में ना पड़े
आदित्य मनिया कहते हैं कि अभी लगातार लोगों के बीच फेक कॉल्स आ रहे हैं। इन कॉल्स में लालच दिया जाता है और कहा जाता है कि आप शेयर मार्केट में हमारे साथ इन्वेस्ट करिए, आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, युवा लालच में फंस जाता है और अपना पूरा पैसा गंवा देता है। आपको सोचना चाहिए कि यदि किसी के पास पारस पत्थर है तो वह दूसरे से पैसा क्यों लेगा।
स्टॉक मार्केट में निवेश के पहले ध्यान रखें ये बातें
सबसे पहले तो स्पष्ट लक्ष्य बनाएं कि आपको किस चीज के लिए इन्वेस्ट करना है। आपको अपने बच्चों के लिए, आमदनी बढ़ाने के लिए या फिर रिटायरमेंट प्लान के लिए पैसा निवेश (Share Market Investment Tips) करना है, ये सब निर्णय करने के बाद एक अच्छे इन्वेस्टर के पास जाकर पैसा इन्वेस्ट करें। दूसरी बात ज्यादातर मामलों में होता यह है कि आपका पैसा इसीलिए डूब जाता है कि आप निवेशक बनने की बजाय स्पैकुलेटर बन जाते हैं। आप सोचने लगते है कि इस कंपनी में पैसा लगाने से हमारा पैसा दिन दूना रात चौगुना बढ़ जाएगा और आप फंस जाते हैं। बेहतर होगा कि आप एक निवेशक के तौर पर पैसा लगाए, इससे आपका पैसा बढ़ेगा और आपको मुनाफा होता रहेगा। इक्विटी में पैसा लगाएंगे और खास तौर से आप इंट्रा डे पैसा ना लगाए बल्कि दिमाग में यह बात याद रखें कि इतना मुनाफा लेने के बाद हम वहां से अलग हो जाएं और अगली सलाह लें।
सेबी में घोटाले की खबरों के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए
सेबी में जिस तरह से घपला या घोटाले की बात आई, उसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से और सख्ती की गई है। यदि आप किसी आईपीओ में इन्वेस्ट करते हैं तो नियमों के मुताबिक आपका पैसा डूबेगा या नहीं। साथ ही युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा बाजार से दूर रहना चाहिए। यदि आप अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं तो लालच में ना पड़े और सोच समझकर इनवेस्ट करेंगे तो आपका पैसा बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट
MP Rape Case News: राज्य में महिलाओं के साथ रेप और अन्य बढ़ते अपराधों पर बुरे घिरे सीएम मोहन यादव!