Share Market News: आज का सोमवार बना ब्लैड मंडे, इन वजहों से शेयर मार्केट में डूबे करोड़ों रुपए!
Share Market News: भोपाल। देश के शेयर मार्केट इतिहास में सोमवार का दिन भयावह तबाही वाला रहा। पांच अगस्त को शेयर मार्केट 2375 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी 702 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप दोनों में खासी टूट दर्ज देखी गई।
अमरीका में मंदी और ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका से टूटा शेयर मार्केट
अमरीका में आने वाली मंदी की आशंका और ईरान-इजरायल के बीच होने वाले संभावित युद्ध की खबरों के चलते दुनिया भर के शेयर मार्केट में गिरावट आई। इन दोनों ही वजहों से आज, सोमवार (5 अगस्त 2024) का दिन भारतीय स्टॉक एक्सचेंज के लिए ब्लैड मंडे साबित हो रहा है। सेंसेक्स सुबह 2393 अंकों की गिरावट के साथ 78588 के स्तर पर खुला। निफ्टी की शुरूआत भी 414 अंकों की गिरावट के साथ 24302 पर हुई। आज शेयर मार्केट में इस वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
लगभग सभी बड़े शेयरों में आई गिरावट
मार्केट डाउन होने का असर लगभग सभी बड़े शेयरों पर देखने को मिला। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी कंपनियों पर इसका नेगेटिव असर हुआ है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स जैसे बड़े शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। गिरावट के कारण ही इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपए डूबने का खतरा मंडरा रहा है।
भारत के बाहर भी दिखा असर
अमरीकी मंदी और ईरान-इजरायल के बीच संभावित युद्ध की खबरों का असर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के स्टॉक मार्केट (Share Market News) पर हुआ है। जापान का निक्केई भी प्रतिशत गिर गया जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 3.9 फीसदी एवं कोस्डैक में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अमरीकी शेयर मार्केट में भी गिरावट का माहौल रहा। साथ ही अमरीकी बेरोजगारी की दर भी पिछले तीन वर्षों के उच्चतम स्तर 3.4 फीसदी तक पहुंच गई दिसके चलते मंदी की आशंका भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: