Share Market News: शेयर बाजार में कोहराम, 6 दिन में 25 लाख करोड़ का भारी नुकसान
Share Market News: दुनिया के कई देशों में चल रही उथल-पुथल और तनाव का असर इन दिनों भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। एक ओर मिडिल ईस्ट में तनाव वहीं, ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के चलते भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 कारोबारी दिनों में निवेशकों को 25 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है। कोहराम का आलम यह है कि सोमवार, 7 अक्टूबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को एक तरह से रुला दिया। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम का भी असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखने की संभावना है।
शेयर बाजार में उछाल के बाद गिरावट
बता दें कि, पिछले 6 कारोबारी दिनों से निवेशकों पर शेयर बाजार में भारी बिकवाली का असर दिख रहा है। 6 दिन में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मार्केट कैप में भारी गिरावट (BSE MCAP Fall) देखने को मिल रही है। वहीं, इस गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति करीब 25 लाख करोड़ रुपए घट गई है। सोमवार, 7 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 638.45 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ। इसके साथ ही 30-शेयर सूचकांक में गिरावट (Share Market News) से निवेशकों को पिछले 5 दिनों में 16 लाख करोड़ रुपए से 25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
26 सितंबर के बाद से भारी नुकसान
शेयर बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सप्ताह शुक्रवार (4 अक्टूबर) को बाजार की क्लोजिंग के समय 460.89 लाख करोड़ रुपए था, जो कि सोमवार (6 अक्टूबर) को घटकर 451.99 लाख करोड़ रुपए हो गया। वहीं, 26 सितंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीएसई एमकैप (BSE MCAP) 477.16 लाख करोड़ रुपए था। ऐसे में 6 कारोबारी दिनों में लगभग 25.16 लाख करोड़ का भारी नुकसान (Indian stock market crash) हुआ है, जिसके चलते निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी! देश की आजादी वाले विवादित बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ें: Farmers worried fertilizer: खाद की समस्या से किसान परेशान, मंत्री जी कहां है आपका ध्यान?