Shudh Sone ki Pehchan: ऐसे करेंगे शुद्ध सोने की पहचान तो ठगे नहीं जाएंगे
Shudh Sone ki Pehchan: भारतीय परिवारों में सोने को लेकर एक अलग ही लेवल का क्रेज दिखाई देता है। खास तौर पर धनतेरस, गुरु पुष्य, शनि पुष्य, रवि पुष्य अथवा अक्षय तृतीया के दिन तो इसे खरीदने की होड़ लगी रहती है। ऐसे में कई बार नकली सोना या मिलावट वाला सोना बेचे जाने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। थोड़ी सी सावधानी रख कर आप भी जांच सकते हैं कि आप जो सोना खरीद रहे हैं, वह सौ फीसदी असली है या नहीं
हॉलमार्क करें चेक
हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।
कैसे करें हॉलमार्क चेक
आप जो भी ज्वैलरी ले रहे हैं, उस पर हॉलमार्क का निशान (Shudh Sone ki Pehchan) होता है। यह एक त्रिकोण का निशान होता है जिस पर एक नंबर लिखा होता है। यही नंबर बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है। उदाहरण के लिए यदि हॉलमार्क के निशान पर 999 लिखा है तो इसका मतलब है कि सोना 99.9 फीसदी शुद्ध है। इसी तरह यदि उस पर 916 लिखा है तो सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध है, बाकी मिलावट है। यदि सोने पर 585 लिखा है तो वह सोना मात्र 58.5 फीसदी शुद्ध है बाकी पूरा मिलावट है। यदि सोने पर हॉलमार्क निशान के साथ 375 लिखा है तो सोना सिर्फ 37.5 फीसदी शुद्ध है, बाकी पूरा मिलावट है। इस तरह इन निशानों को समझ कर आप खरीदे जा रहे सोने के असली या नकली होने की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
सोने में इसलिए की जाती है मिलावट
आमतौर पर गोल्ड ज्वैलरी कभी भी सौ फीसदी सोने की नहीं बनी होती। पूरी तरह शुद्ध या खरा सोना बहुत ही मुलायम होता है और उससे ज्वैलरी नहीं बनाई जा सकती है। इस वजह से उसमें कुछ मात्रा में दूसरी धातुओं की मिलावट की जाती है ताकि उसे मनचाहा आकार दिया जा सके। इसी तथ्य का गलत फायदा उठाते हुए कुछ लोग गोल्ड में मनमर्जी से दूसरी धातुएं मिलाकर उसे असली सोने के भाव बेच देते हैं। आप भी जब कभी सोना खरीदें तो कभी भी बिना हॉलमार्क का निशान (Shudh Sone ki Pehchan) देखे न खरीदें। इस तरह आप खुद को ठगे जाने से बचा सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price: धनतेरस पर सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी, एक्सपर्ट्स ने बताए ये कारण
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा
holiday on Govardhan Puja: गोवर्धन पर मिलेगी कर्मचारियों को शासकीय छुट्टी, कर्मचारियों के खिले चेहरे