सोना और चांदी की कीमत में फिर आया उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

Sona Chandi Ke Bhav: सोने-चांदी के भाव में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। नए साल के दूसरे दिन भी सोने की रेट में 200 रूपये की तेज़ी देखने को मिली है। इससे पहले नए साल के पहले दिन...
सोना और चांदी की कीमत में फिर आया उछाल  जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

Sona Chandi Ke Bhav: सोने-चांदी के भाव में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। नए साल के दूसरे दिन भी सोने की रेट में 200 रूपये की तेज़ी देखने को मिली है। इससे पहले नए साल के पहले दिन भी सोने के भाव तेज़ी के साथ बंद हुए थे। ऐसे में पिछले दो दिन में सोने (Sona Chandi Ke Bhav) के भाव 500 रूपये प्रति 10 ग्राम की रेट से बढ़ गए हैं। ऐसे में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है।

जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड..?

बता दें सोने के भाव MCX एक्सचेंज के मुताबिक बुधवार की शाम को 24 कैरेट सोना 76583 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो गुरुवार यानी तेज़ी के साथ होकर 76769 रुपये पहुंच गया है। ऐसे में सोने में फिलहाल तेज़ी के आसार बने हुए हैं। जबकि हाज़िर भाव में 10 ग्राम सोने के भाव इंदौर और भोपाल में 78,800 के करीब चल रहे हैं। सराफा व्यापारियों के मुताबिक सोने के भाव में आगे उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती हैं।

चांदी भी हुई महंगी:

24 कैरेट सोने के भाव के साथ ही चांदी के भाव में भी 200 रुपये प्रति किलो की तेज़ी देखने को मिली हैं।999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 86907 रुपये है। इससे पहले चांदी में भी बुधवार को 300 रूपये की तेज़ी देखने को मिली थी। पिछले कुछ समय से चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन अब इसके दामों में कुछ मजबूती दिखाई दे रही हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.