Stock Market Highlights: शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, 199 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में गिरावट देखने को मिली है। पिछले काफी समय से भारतीय...
stock market highlights  शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट  199 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में गिरावट देखने को मिली है। पिछले काफी समय से भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। शेयर बाजार में 14 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है।

सेंसेक्स में 199 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 75,939.21 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134 अंक फिसलकर 22,897.30 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही मिडकैप शेयरों में भी आज स्थिति कुछ संतोषजनक नहीं रही है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 329 अंक की गिरावट के साथ 13,927.35 अंक पर बंद हुआ।

कुछ ऐसा रहा शेयरों का हाल

शेयर बाजार में आज शेयरों का मिलजुला हाल नज़र आया। जहां कई बड़े शेयर हरे निशान पर नज़र आए तो कुछ लाल निशान पर ही रह गए। अगर बात करें टॉप गेनर्स की तो इसमें श्री सीमेंट्स, जुबिलेंट फूड और ब्रिटानिया अच्छी बढ़त के साथ दिखाई दिए। जबकि ICICI बैंक और नेस्ले के शेयरों में भी बढ़त दर्ज हुई। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, कल्याण ज्वेलर्स और JSW एनर्जी जैसे बड़े शेयर गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का प्रभाव!

शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की घोषणा का असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के एलान के साथ पूरे ग्लोबल मार्केट में निवेशकों में असमंजस बढ़ा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी जारी है, जिससे बाजार पर दबाव बना है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.