शेयर बाजार से लेकर सोने-चांदी की रेट.. सिर्फ एक क्लिक पर जानें बाजार का हाल..

Business News: भारतीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतर-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। जहां शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ सोने-चांदी के भाव काफी...
शेयर बाजार से लेकर सोने चांदी की रेट   सिर्फ एक क्लिक पर जानें बाजार का हाल

Business News: भारतीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतर-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। जहां शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ सोने-चांदी के भाव काफी बड़ी तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। सोमवार को कारोबारी सप्ताह (Business News) के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। शेयर बाजार पूरी तरह धड़ाम हो गया। वहीं सोने-चांदी में फिर से तेज़ी दर्ज की गई हैं।

शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शेयर मार्केट में ज्यादातर शेयर सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे। सोमवार को सेंसेक्‍स 824.29 अंक की गिरावट के साथ 75,366.17 के स्‍तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में भी 263.05 अंक की गिरावट देखने को मिली हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में बड़ी गिरावट दिखाई दी, जबकि 7 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।

सोने की कीमत में फिर तेज़ी

सोने की कीमत में सोमवार की सुबह गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन फिर शाम होते-होते सोने के दामों ने फिर छलांग लगा दी। भारतीय सराफा बाजार में सोने की रेट फिलहाल 82,400 रूपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। जबकि चांदी के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सराफा बाजार में चांदी की कीमत 97,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बरकरार है। आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं।

ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान

हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.