शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 528 अंक और निफ्टी 162 अंक फिसलकर बंद

Stock Market Update: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजारों में हुए उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Stock Market Update) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनियों...
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट  सेंसेक्स 528 अंक और निफ्टी 162 अंक फिसलकर बंद

Stock Market Update: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजारों में हुए उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Stock Market Update) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। गुरूवार को एक बार फिर शेयर बाजार लाल निशान पर बना रहा हैं।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट:

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से हलचल मची हुई हैं। इसका असर गुरूवार को भी मार्केट में देखने को मिला। बता दें गुरूवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। जहां सेंसेक्स 528 अंक की गिरावट के साथ 77,620.21 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 162 अंक टूटकर 23,526.50 अंक पर बंद हुआ।

ऐसा रहा प्रमुख शेयर का हाल:

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर में कुछ तेजी देखने को मिली।

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी:

सोने की कीमतों में गुरुवार को बड़ी तेजी देखने को मिली है। सोने के दाम में एक बार फिर 200 रूपये की बढ़ोतरी हुई हैं। गुरूवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के भाव में 178 रुपये की बढ़त के साथ 77,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। अगले कुछ दिनों में भी सोने की रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं। चांदी की बात करें तो इसके एक किलो की रेट 89,428 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

यह भी पढ़ें:

अब EMI से भी चुका सकेंगे Gold Loan, रिजर्व बैंक लागू करेगा नए नियम

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.