Stock Market: अडानी ग्रुप की इस कंपनी को सेंसेक्स में मिलेगी जगह, सालभर में निवेशकों के पैसे हुए डबल!
Stock Market: देश में पिछले कुछ सालों से शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारतीय शेयर मार्केट में लोग नामचीन कंपनियों के स्टॉक (Stock Market) खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। स्टॉक मार्केट में रिलायंस, अडानी ग्रुप और टाटा कंपनी का काफी बोलबाला है। फिलहाल अडानी ग्रुप शेयर बाजार में अपनी चमक बिखेर रहा है। अब अडानी ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अडानी ग्रुप की किसी कंपनी को पहली बार सेंसेक्स में जगह मिली है।
सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगा यह शेयर:
बता दें अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन सोमवार यानी 24 जून बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा बन जाएगी। पहली बार अडानी ग्रुप की किसी कंपनी को सेंसेक्स में जगह मिली है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन सेंसेक्स में आईटी कंपनी विप्रो का स्थान लेगी। बता दें समय-समय पर सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बदलाव किया जाता है। उसी आधार पर अब विप्रो की जगह अडानी पोर्ट्स को जगह मिल गई है।
अडानी पोर्ट्स के निवेशक हुए मालामाल:
शेयर बाजार में निवेशक अडानी ग्रुप की कंपनियों में काफी निवेश कर रहे हैं। इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन पहले से ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 में शामिल है। अडानी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को NSE पर 1,475.95 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर से निवेशकों को पिछले 6 माह में करीब 45 फीसदी रिटर्न मिला है।
पिछले महीने हुए था इसका फैसला:
गौरतलब है कि बीएसई सेंसेक्स में देश की बड़ी कंपनियां ही शामिल होती है। समय-समय पर बीएसई सेंसेक्स इन कंपनियों में आंशिक बदलाव भी करता है। ऐसे में अब विप्रो की जगह अडानी पोर्ट्स को जगह मिल गई है। इसका फैसला बीएसई ने 24 मई 2024 को लिया था। अब तक़रीबन एक महीने बाद अडानी ग्रुप की कंपनी को एसई सेंसेक्स में जगह मिल रही है।
ये भी पढ़ें: Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के ₹1.67 लाख करोड़ डूबे!