भारत सरकार लगा सकती है टेलीग्राम पर बैन, ऐप के खिलाफ शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला
Telegram Ban in india: सोशल मीडिया के जमाने में काफी मोबाइल ऐप लॉन्च हो चुकी है। लेकिन फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर (X) व्हाट्सप्प और टेलीग्राम (Telegram Ban in india) इनमें प्रमुख मानी जाती है। फिलहाल दुनियाभर में टेलीग्राम चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि हाल ही में टेलीग्राम फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोन की गिरफ्तारी के बाद कई तरीके बात सामने आई है। फिलहाल इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर जबरन वसूली और जुए जैसी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। अब इसकी जांच भारत सरकार भी करवा रही है। क्योंकि भारत में भी इस ऐप का काफी उपयोग किया जाता है।
भारत सरकार लगा सकती है टेलीग्राम पर बैन:
टेलीग्राम फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोन की गिरफ्तारी के बाद अब यह कंपनी भारत में भी निशाने पर आ गई है। भारत सरकार ने ऐप पर जबरन वसूली और जुए जैसी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोपों की जांच तेज कर दी है। टेलीग्राम पर लगे ये आरोप अगर सही साबित हुए फिर भारत में इस पर बैन लग सकता है।
जुआ और सेक्सुअल कंटेंट की भरमार!
बता दें टेलीग्राम भारत में काफी तेज़ी से ग्रोथ कर चुकी है। इसके पीछे आईटी के एक्सपर्ट मानते हैं कि यह ऐप अन्य ऐप के मुकाबले काफी ओपन है। टेलीग्राम के जरिए लोग ऑनलाइन जुआ खेलते हैं। जिस पर किसी तरह की कोई चेतवानी नहीं दी जाती है। इसके अलावा इस ऐप के जरिए सेक्सुअल कंटेंट को भी बढ़ावा मिलने की बात सामने आ रही है। अब भारत सरकार इस ऐप की हर तरीके से जांच करके जल्द बड़ा फैसला ले सकती है।
जानिए पूरा मामला:
बता दें टेलीग्राम पिछले काफी समय से संदेह के घेरे में बनी हुई है। लेकिन हाल ही में कंपनी के सीईओ को फ्रांस में गिरफ्तार करने के बाद से मामला काफी बढ़ गया। टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से कंपनी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। रूस और यूक्रेन युद्ध के समय इस ऐप का काफी प्रयोग होने की बात भी सामने आ रही है। अब फ्रांसीसी अधिकारियों ने टेलीग्राम पर अपराध को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!