Advance Tax News: एडवांस टैक्स जमा कराने की आज लास्ट डेट, जानिए भरना क्यों है जरूरी

एडवांस टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स भरने की आखिरी समय सीमा आज यानि 15 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रही है।
advance tax news  एडवांस टैक्स जमा कराने की आज लास्ट डेट  जानिए भरना क्यों है जरूरी

Advance Tax News: एडवांस टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स भरने की आखिरी समय सीमा आज यानि 15 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रही है। इस तिथि के बाद टैक्स जमा कराने पर पेनल्टी और दंड भुगतना पड़ सकता है। आपको बता दें कि एडवांस टैक्स न केवल बिजनेसमैन या कंपनियों के लिए होता है वरन तनख्वाह लेने वाले एक आम कर्मचारी पर भी लागू होता है बशर्तें उसकी लॉयबिलिटी 10,000 रुपए से अधिक हो।

समझें, क्या है एडवांस टैक्स

आयकर विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार एक निश्चित सीमा से अधिक इनकम होने पर टैक्स देना होता है। यह टैक्स न केवल कॉर्पोरेट कंपनियों या बिजनेसमैन वरन आम नागरिक को भी देना होता है, यदि वह सरकार द्वारा निश्चित की गई सीमा से अधिक इनकम कमाता है। इस तरह एक आम नागरिक भी एडवांस टैक्स भरने की श्रेणी में आ सकता है यदि उसकी इनकम पर कुल टीडीएस काटने के बाद एक वित्तीय वर्ष में उसकी लॉयबिलिटी दस हजार रुपए से अधिक है तो उसे भी एडवांस टैक्स (Advance Tax News) भरना अनिवार्य है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों तथा किसी तरह की इनकम न रखने वाले लोगों को इस श्रेणी से बाहर रखा गया है।

एडवांस टैक्स सिस्टम टैक्सपेयर्स की समस्याएं सुलझाने और देश की अर्थव्यवस्था में उसकी भागीदारी बढ़ाने के लिए बनाया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इसी टैक्स को भरने की अंतिम समय सीमा सरकार ने 15 दिसंबर 2024 रखी थी। हालांकि इस दिन रविवार होने के कारण तकनीकी रूप से सोमवार यानि 16 दिसंबर को भी टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा।

कुल चार किस्तों में भर सकते हैं एडवांस टैक्स

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स पर टैक्स का बोझ कम करने के लिए चार किस्तों में भुगतान करने का विकल्प रखा है। इसमें 15 जून तक कुल कर लॉयबिलिटी का 15 फीसदी, 15 सितंबर तक कुल लॉयबिलिटी का 45 फीसदी, 15 दिसंबर तक कुल लॉयबिलिटी का 75 फीसदी और 15 मार्च तक पूरा टैक्स जमा कराना होता है। ऐसा इसलिए किया गया है कि करदाताओं पर एक साथ टैक्स (Advance Tax News) का बोझ न पड़े और वह आराम से अपनी टैक्स जिम्मेदारियों को पूरा कर सके।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Share Market Investment Tips: ऐसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसा, खूब मुनाफा कमाएंगे

MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

Tags :

.