Agar Malwa News: दस साल के बच्चे ने ‘ना’ कहा तो चाकू मार दिया, गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया
Agar Malwa News: आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में मामूली बात से नाराज होकर बच्चे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल 10 वर्षीय बच्चे को दुकान से सामान लाने के लिए कहा गया था जिस पर उसने मना कर दिया था। इसी बात से नाराज आरोपी ने बच्चे पर चाकू से कर हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित और आरोपी दोनों रहते हैं एक ही कॉलोनी में
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगर मालवा जिला मुख्यालय की पटेल वाड़ी कॉलोनी से एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे पर उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति ने चाकू से हमला (Agar Malwa News) कर दिया जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को घायलावस्था में ही आगर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया।
घायल बच्चे की मां ने पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी नाजमीन पति इमरान खान (उम्र 29 वर्ष), निवासी पटेल वाड़ी आगर ने कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके 10 वर्षीय बच्चे वशी खान पिता इमरान के साथ उसी में रहने वाले आरोपी जुनेद पिता मोईन खां ने जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया। जिसमे बीच बचाव करने गई फरियादी के साथ भी आरोपी ने लात-घूसों से मारपीट की।
पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाबालिग बच्चे को दुकान से सामान लाने के लिए कहा था जिस पर बालक ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने उसके बच्चे पर हमला (Agar Malwa News) कर दिया और उसे घायल कर दिया। फरियादी की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह