Alirajpur Crime News: कांग्रेस नेता के पुत्र की प्रताड़ना से दुखी युवती ने की आत्महत्या!
Alirajpur Crime News: आलीराजपुर। मध्य प्रदेश में जोबट की कांग्रेस विधायक सेना पटेल और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुष्पराज पटेल उर्फ भय्यू पटेल के खिलाफ यह मामला (Alirajpur Crime News) दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती कांग्रेस विधायक पुत्र की प्रताड़ना से परेशान थी।
कांग्रेस नेता के पुत्र की प्रताड़ना से परेशान थी युवती
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को आलीराजपुर नगर पालिका की रिटायर्ड सीएमओ की 25 वर्षीय पुत्री दामिनी ठाकुर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका कांग्रेस विधायक पुत्र की प्रताड़ना से परेशान बताई जा रही थी जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी पुष्पराज पटेल उर्फ भय्यु पटेल के खिलाफ एक युवती की आत्महत्या के मामले में बीएनएस 108 के तहत FIR दर्ज हुई है। मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
कांग्रेस नेता ने बताया पुत्र को निर्दोष
इस पूरे मामले पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने अपने पुत्र का बचाव पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि बिना जांच के झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। मेरे पुत्र एवं लड़की में दोस्ती थी तथा दोनों आपस में बातें करते थे। पटेल ने मृतका के परिजनों पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए अपने पुत्र को निर्दोष बताया है।
युवती की आत्महत्या पर राजनीति हुई शुरू
युवती की आत्महत्या और उसमें कांग्रेसी पुत्र के नेता की भूमिका होने की खबरों पर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता अपने पुत्र को निर्दोष बता रहे हैं वहीं कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने युवती आत्महत्या मामले पर बयान देते हुए कहा कि मामले की विस्तृत और बारीकी से जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।
यह भी पढ़ें:
Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!
MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश प्रचंड, अभी जमकर बरसेंगे बदरा, रेड अलर्ट जारी