Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के पुत्र को मिली जमानत, युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोपी
Alirajpur News: आलीराजपुर। जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को आलीराजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। विधायक पुत्र पुष्पराज पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में लंबे समय तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया था जहां से उसे जमानत दे दी गई।
यह था पूरा मामला
बताया जा रहा था कि आरोपी ने मृतक युवती दामिनी के मंगेतर को धमकाया था जिसकी वजह से उसकी सगाई टूट गई थी। इसके बाद उसने एक अन्य जगह पर युवती की सगाई तय हुई तो मंगेतर पर हमला कर दिया और उसकी सगाई फिर टूट गई। आरोपी पुष्पराज की वजह से कई बार दामिनी की सगाई टूट चुकी थी। बार-बार सगाई टूटने के चलते युवती काफी स्ट्रेस में थी।
भाई और मंगेतर को भी धमकाया था
मृतक युवती के परिजनों ने बताया था कि 11 सितंबर को आरोपी पुष्पराज पटेल ने दामिनी के भाई और मंगेतर को धमकाया था जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान थी। आखिर में सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने और लोकलाज के भय से दामिनी ने 13 सितंबर को अपने ही घर पर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 15 सितंबर को पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला (Alirajpur News) दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
दो माह बाद गिरफ्तार किया, फटाफट मिली जमानत
इसी वर्ष 13 सितंबर को दामिनी नामक एक युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने 15 सितंबर को जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। शिकायत लिखे जाने के बाद करीब दो माह तक फरार रहने के बाद आलीराजपुर पुलिस ने पुष्पराज पटेल को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने के बाद उसे आलीराजपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। इसी मामले (Alirajpur News) में आज आलीराजपुर कोर्ट ने पुष्पराज पटेल को जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें:
MP Kisan News: 500 रूपये लेकर बांट दिए खाद के टोकन, गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम
Shadi Card Frauds: स्मार्टफोन पर शादी का कार्ड संभलकर करे डाउनलोड, हो सकते हैं ठगी का शिकार