Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति
Anoorpur Crime: अनूपपुर। अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के गढ़ीदादर गांव ढड्डू टोला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, पति अक्सर अपनी पत्नी को शराब पीने से मना करता था। मृतका काफी समय से शराब पीने की शौकीन थी लेकिन पति के लाख समझाने के बावजूद भी महिला शराब छोड़ने को तैयार नहीं थी उनके बीच में कई बार विवाद की स्थिति बनी लेकिन विवाद सुलझ जाता था।
पत्नी को नशे की हालत में देखा तो कर दी पिटाई
अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली रात जब उसने पत्नी को नशे की हालत में पाया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी पति पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास बैठा रहा। सुबह होते ही उसने पड़ोसियों को पत्नी की मौत की जानकारी दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला का खून से लथपथ शव (Anoorpur Crime) पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी।
पुलिस को देख भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया
सुदूर इलाका होने के कारण पुलिस को पहुंचने में काफी समय लग गया लेकिन जैसे ही आरोपी को पुलिस पहुंचने की भनक लगी तो वह घटनास्थल से भागने लगा परंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। । पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि प्राथमिकी तौर पर शराब की बात सामने आ रही है पुलिस अन्य पहेलियां को भी तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी पति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या (Anoorpur Crime) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अनूपपुर से किशोर सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या
Jabalpur Crime News: जबलपुर के 4 युवकों पर राजस्थान में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल