Anuppur Local News: कागजों में धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम जारी की, दो गिरफ्तार
Anuppur Local News: अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में फर्जीवाड़ा कर नई मोबाइल सिम जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल सिम विक्रेता तथा सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल अनूपपुर से कराई गई जांच के उपरांत इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम जारी करने में शामिल मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
फरियादी ने की थी एसपी से अपने नाम पर फर्जी सिम जारी होने की शिकायत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरालाल पिता भारत लाल, उम्र करीब 22 साल, निवासी ग्राम कांसा (पिपरिया) थाना कोतवाली अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मार्च 2024 को ग्राम कांसा में पवन सोनी नाम का एक व्यक्ति छतरी के साथ अपनी चलित दुकान लगाकर नई मोबाइल सिम जारी कर विक्रय करने और मोबाइल सिम को पोर्ट का काम करने आया था। हीरालाल के पास पहले से ही आइडिया कंपनी की मोबाइल सिम थी, जिसका गांव में नेटवर्क अच्छा न मिलने से जिओ कंपनी में पोर्ट करने के लिए वह पवन सोनी से जाकर दुकान पर मिला और अपनी सिम को पोर्ट करा लिया।
पुलिस जांच में पता चला बड़ी गड़बड़ी का
कुछ दिनों बाद जब हीरालाल एयरटेल कंपनी की नई सिम जारी कराने के लिए अपनी आईडी लेकर पहुंचा तो उसे जानकारी मिली कि पहले से ही उसके नाम पर एयरटेल कंपनी की सिम दिनांक 21 मार्च 2024 को जारी की गई है जबकि उसके द्वारा एयरटेल कंपनी की सिम खरीदी ही नहीं गई थी। हीरालाल के नाम से जारी मोबाइल सिम का प्रयोग अन्य व्यक्ति कर रहा था। फरियादी की शिकायत (Anuppur Local News) पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती रहमान द्वारा साइबर सेल अनूपपुर से जांच कराई गई और जांच पर थाना कोतवाली में सिम विक्रेता (मोबाइल सिम प्रमोटर) पवन सोनी, निवासी ग्राम चकेटी थाना चचाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/25 धारा 420 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
अनूपपुर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
इस प्रकरण में धोखाधड़ी (Anuppur Local News) कर जारी कराई गई सिम को विक्रेता पवन सोनी द्वारा हिमांशु प्रजापति निवासी अमलई को विक्रय करना पाए जाने पर टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार द्वारा पवन सोनी पिता परसराम सोनी, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम चकेठी थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं हिमांशु प्रजापति पिता हरेंद्र प्रजापति, उम्र करीब 23 साल, हाल निवासी अमलई थाना जिला अनूपपुर स्थाई निवासी सिवान बिहार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आम जनता को भी दी बचने की सलाह
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने आदेश जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों को कहा है कि फर्जी तरीके से धोखाधड़ी (Anuppur Local News) कर जारी कराई गई मोबाइल सिम मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बाहर किन राज्यों में साइबर फ्रॉड में दुरुपयोग कर अवैध लाभ अर्जित किया गया है, इस संबंध में गहन जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि नई मोबाइल सिम खरीदते वक्त अपनी आईडी, बायोमेट्रिक एवं लाइव फोटो देते वक्त विशेष सावधानी रखें जिससे इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
(अनूपपुर से किशोर सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा
ATM Fraud Gang: एटीएम फ्रॉड से बचना है तो रहें सतर्क, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़