Betul Murder News: पत्नी ने दूसरे से कर ली शादी तो पूर्व पति ने कुल्हाड़ी मार उतारा मौत के घाट

मृतका ग्राम आमापठार निवासी प्रीतम इवने के साथ दो साल से रह रही थी। इसी बात की रंजिश मृतका के पूर्व पति मंगल सिंह धुर्वे रखे हुए था।
betul murder news  पत्नी ने दूसरे से कर ली शादी तो पूर्व पति ने कुल्हाड़ी मार उतारा मौत के घाट

Betul Murder News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की हत्या उसी के पूर्व पति ने की थी। उसे यह बात नागवार गुजर रही थी कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी। इसलिए उसने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। उसके बाद शव को एक बल्ली से बांध कर जंगल में ही नाले में फेंक दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलिस थाना चिचोली में 14 फरवरी 2025 को फरियादी प्रीतम इवने ने रिपोर्ट की थी कि मेरी पत्नी इसवंती का शव एक लकड़ी की बल्ली से बंधा हुआ दिलीप उड़के के खेत के पास जामुनझिरी नाला ग्राम आमापठार के जंगल में पड़ा हुआ है। जिसके सिर पर गहरी चोट होकर खून निकल रहा है। उसकी मृत्यु हो चुकी है।

पति की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया। घटना गंभीर प्रकृति की एवं महिला के प्रति अपराध की होने से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया। इस पर बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी मंयक तिवारी ने डॉग स्क्वाड, फोटोग्राफर तथा होशंगाबाद से एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही फरियादी एवं आस पास के लोगों से पूछताछ की।

पूर्व पति ने रंजिश के चलते की थी हत्या

पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतका इसवंती की 17 वर्ष पूर्व ग्राम आमापाठार के मंगल सिंह धुर्वे से शादी हुई थी। करीब तीन साल पहले मृतका अपने पति मंगल सिंह धुर्वे को छोड़कर अपने मायके ग्राम आदर्श पिपरिया चली गई। बाद में ग्राम आमापठार निवासी प्रीतम इवने के साथ दो साल से रह रही थी। इसी बात की रंजिश मृतका के पूर्व पति मंगल सिंह धुर्वे रखे हुए था। आरोपी ने मौका देखकर 13 फरवरी को शाम करीब 6 बजे जंगल में इसवंती को अकेले देखकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या (Betul Murder News) कर दी और शव को लकड़ी की बल्ली में बांध कर नाले में फेंक दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में संदेही मंगल सिंह धुर्वे घटना दिनांक से फरार था जिसकी पतासाजी हेतु टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। संदेही मंगल सिंह धुर्वे 16 फरवरी को ग्राम खामापुर में मिला। संदेही मृतका के पूर्व पति मंगलसिंह धुर्वे से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म (Betul Murder News) स्वीकार किया। आरोपी मंगल सिंह से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई एवं उसे गिरफ्तार किया गया। अब उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

​​Gwalior Crime News: ग्वालियर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बहू के साथ की छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े

Cyber Crime News: आपके बेटे पर हो रही एफआईआर, बचाना चाहते हो तो पैसे डाल दो, फोन पर मिली धमकी

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Tags :

.