Betul Police News: ये कैसी पुलिस! चाय-नाश्ता बेचने वाले युवक को थाने में बांधकर दी तालिबानी सजा, वीडियो आया सामने

Betul Police News: बैतूल। एक तरफ जहां राज्य सरकार और केन्द्र सरकार पुलिस को जनता के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही हरकतें आम जनता का विश्वास पुलिस...
betul police news  ये कैसी पुलिस  चाय नाश्ता बेचने वाले युवक को थाने में बांधकर दी तालिबानी सजा  वीडियो आया सामने

Betul Police News: बैतूल। एक तरफ जहां राज्य सरकार और केन्द्र सरकार पुलिस को जनता के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही हरकतें आम जनता का विश्वास पुलिस से पूरी तरह हटा देती है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के बैतूल में घटी हैं जहां बैतूल जिला पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। यहां एक चाय नाश्ता बेचने वाले युवक को पुलिस (Betul Police News) ने तालिबानी सजा दी है।

युवक के दोनों हाथ बांधकर उनमें डंडा फंसाकर पीटा

बैतूल जिले में एक चाय नाश्ता बेचकर अपने परिवार का उदर पोषण करने वाले गरीब युवा अजय फरकाड़े को पुलिस द्वारा थाने लाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। उक्त युवक को मादक पदार्थ बेचने वाला बनाकर बिना किसी सबूत के तालिबानी तरीके से थाने की खिड़की से हाथ बांधकर हाथों के बीच पाइप फंसाकर पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है। तीन दिनों तक सदमे में रहने के बाद युवक ने अपने साथ किए गए अमानवीय कृत्य की शिकायत मय सबूत के बैतूल पुलिस अधीक्षक से की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कर कार्यवाही की बात कही जा रही है।

रात 12 बजे पकड़कर लाए थे युवक को

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बैतूल जिले के मुलताई थाना मुख्यालय का है। यहां खान के बस स्टेंड पर चाय और नाश्ता बेचने वाले भगत सिंह वार्ड निवासी अजय फरकाड़े नामक युवा को 18 सितंबर की रात्रि तकरीबन 12 बजे पुलिस द्वारा पकड़कर थाने लाया गया। उस पर मादक पदार्थ बेचने का आरोप लगाकर खिड़की में हाथ बांध कर बेरहमी से मारा गया। पिटाई की वजह से युवक सदमे में आ गया।

युवक को बांधने का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस द्वारा युवक को बांध कर रखने तथा पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक के हाथों को रस्सियों की मदद से कमरे की खिड़की से बांधा गया है और उसके दोनों हाथों तथा गर्दन के बीच में डंडा फंसाया गया है। अभी इस संबंध में संबंधित थाना पुलिस ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में 4 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस की 8 टीमें कर रही थी तलाश

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV से सच्चाई आई सामने

Tags :

.