Bhind Loot News: सर्राफा व्यापारी को कट्टा दिखा लूटे 15 लाख के गहने, पुलिस जुटी जांच-पड़ताल में
Bhind Loot News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सर्राफा व्यापारी से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा 15 लाख रुपए के गहने लूटने की खबर सामने आई है। मामला भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र का है जहां फूप कस्बे में रात को दुकान बंद करते समय बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात आरोपियों ने कट्टे से फायर कर सर्राफा व्यापारी से सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
सर्राफा व्यापारी ने बताई आप बीती
पीड़ित सर्राफा व्यापारी नीलेश गुप्ता ने बताया कि उसकी फूप कस्बे में श्रद्धा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह रोजाना की तरह जब रात को दुकान बंद कर घर के लिए निकलने ही वाला था तब तक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और कट्टे से फायर कर दहशत फैलाकर हाथ में से बैग छीन ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों से एक बैग को तो छुड़वा लिया, परन्तु बदमाश दूसरा बैग लेकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी ने बताया कि लूटे गए जेवरातों की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। घटना के बाद सर्राफा व्यापारी ने फूप थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला (Bhind Loot News) दर्ज करवाया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
फूप पुलिस ने पूरे मामले को लेकर बताया कि श्रद्धा ज्वैलर्स के सर्राफा व्यापारी ने उसके साथ हुई लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर्राफा व्यापारी तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला कि अज्ञात बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर इटावा रोड की ओर भागे हैं। पुलिस देर रात तक घटना की जांच पड़ताल में जुटी रही। सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: