Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीआरपीएफ के एक आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मार कर उसकी हत्या की, इसके बाद खुद भी को गोली मार ली जिससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई।
bhopal crime news  crpf आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी  फिर की आत्महत्या  सामने आई यह वजह

Bhopal Crime News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां सीआरपीएफ के एक आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मार कर उसकी हत्या की, इसके बाद खुद भी को गोली मार ली जिससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। आरक्षक द्वारा इस तरह गोली मारकर हत्या और आत्महत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरक्षक शराब के नशे में था। फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पूरा मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया में कैंप स्थित है।

हत्या के समय बच्चे दूसरे कमरे में बैठे रो रहे थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक रविकांत वर्मा (35) और पत्नी रेनू वर्मा (32) सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। परिवार मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाला था। इनके दो बच्चे हैं, एक ढाई साल की बेटी और एक छह साल का बेटा है। रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं। रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के शव (Bhopal Crime News) एक कमरे में थे, जबकि दोनों मासूम दूसरे कमरे में बैठे रो रहे थे। गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक पत्नी-पत्नी की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े की आवाज आती थी।

मायके को ज्यादा तवज्जो

पड़ोसियों का कहना है कि दोनों में झगड़े हुआ करते थे। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सीआरपीएफ जवान रविवकांत और रेनू की 8 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी रेनू मायके पक्ष से फोन पर ज्यादा बातचीत करती थी। जवान को लगता था कि पत्नी ससुराल से ज्यादा मायके पक्ष को तवज्जो देती है। उससे और बच्चों से ज्यादा समय फोन पर बातचीत में बिताती है। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे। पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच हुआ विवाद देर रात तक चला, इसके बाद जवान ने हत्या और आत्महत्या (Bhopal Crime News) करने जैसा घातक कदम उठाया है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा

Guna Crime News: दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसें पकड़ाई, 12 की दम घुटने से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: सगाई के एक दिन पहले युवक की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां

Tags :

.