Burhanpur Crime News: पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की खेप, एक गिरफ्तार
Burhanpur Crime News: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस ने छापा मारकर एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर से हथियारों की खेप पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 हस्तनिर्मित देसी पिस्टल, 6 मैग्जीन सहित एक मोबाईल जब्त किया है। जब्त हथियार और मोबाइल की कीमत एक लाख साठ हजार रुपये बताई गई है।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार बनाने, खरीदी एवं बिक्री सहित तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया है। इसी कड़ी में एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश व एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को हथियारों के साथ पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपी ने किया अहम खुलासा
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से अवैध हथियार लाए जाने की सूचना (Burhanpur Crime News) मिली थी। इस पर तलावडी गांव में सरदार जयसिंह स्कूल के पास से रूपेन्दर सिंह पिता सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मंडी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में जब्त की गई पिस्टल पाचोरी गांव निवासी कृष्णा सिकलीगर से खरीदना बताया है।
दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामलें में खकनार पुलिस ने हथियार बेचने व खरीदने वाले आरोपियों के खिलाफ 686/24 धारा 25 (1B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत मामला (Burhanpur Crime News) दर्ज किया है। साथ ही एक आरोपी रूपेन्दर सिंह पिता सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी कृष्णा सिकलीगर निवासी पाचोरी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस पूरे मामले में खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, एसआई अमित हनोतिया, हैड कांस्टेबल शादाब अली, मेलसिंह, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, सतीश पटेल, मंगल पालवी, चालक संदीप कास्डे सहित सायबर सेल के दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
यह भी पढ़ें:
Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और…