Dewas Kidnapping Case: स्कूल से लापता हुई छात्रा बरामद, अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार
Dewas Kidnapping Case: देवास। देवास जिले में एक स्कूली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। देवास पुलिस ने इस मनामले में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें महिदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा का अपहरण करने में प्रयोग किए गए चौपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की भी भारी लापरवाही सामने आई है।
स्कूल से लापता हो गई थी छात्रा
दरअसल बागली तहसील के चापडा नगर के हाटपिपलिया मार्ग पर संचालित सेंट जान स्कूल से एक छात्रा 27 जनवरी को अचानक ही लापता हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपेंद्र नाहर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त छात्रा की तलाश की गई। लापता होने के महज सात घंटे के बाद ही पुलिस ने उक्त छात्रा को महिदपुर से बरामद किया। मंगलवार देर रात्रि को पुलिस सहायता केंद्र चापड़ा पर थाना प्रभारी मनीषा दांगी की उपस्थिति में आरोपियों के खिलाफ छात्रा के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
वाहन सहित स्कूल में घुसे, फिर किया था अपहरण
चौकी प्रभारी उपेंद्र नाहर बताया कि बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी के निर्देशन में कार्रवाई की गई है, जिसमें अपहरण (Dewas Kidnapping Case) का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित दो सहयोगी दोस्तों को महिदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है। मंगलवार सुबह सेंट जॉन स्कूल परिसर में से चार पहिया वाहन में आरोपी परिसर के अंदर घुसे जहां पर कुछ मिनट तक गाड़ी भी खड़ी रही, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसी गाड़ी में छात्रा का अपहरण कर आरोपी फरार हो गए थे।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आरोपी अपना वाहन लेकर स्कूल परिसर में कैसे घुस गए और बेधड़क छात्रा का अपहरण (Dewas Kidnapping Case) कर भाग निकले। हालांकि स्कूल प्रबंधक इस पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। पूरा घटनाक्रम स्कूल परिसर के अंदर का है जो कि स्कूल में पढ़ने वाले लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का प्रश्न है।
(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह